बैकुंठपुर : सीमावर्ती सीवान जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की पिटाई के विरोध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैकुंठपुर में डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया.
Advertisement
डॉक्टर की पिटाई के खिलाफ प्रदर्शन
बैकुंठपुर : सीमावर्ती सीवान जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की पिटाई के विरोध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैकुंठपुर में डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि जिला प्रशासन […]
अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि जिला प्रशासन अस्पताल में सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था करें, ताकि डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सीवान जैसी मारपीट की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सके. स्वास्थ्य कर्मियों ने सीवान की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
कर्मियों ने कहा कि सुरक्षा मुहैया कराने की मांग जब तक पूरा नहीं होगी तबतक वे काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जारी रखेंगे. हालांकि विरोध प्रदर्शन के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को स्वास्थ्य सेवा सुचारु रही. विरोध-प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी, डॉ शशिशेखर, निकेश कुमार, जिम्मीलाल यादव, अखिलेश कुमार, उमेश कुमार, रमेश कुमार मिश्रा सहित कई स्वास्थ्यकर्मी थे.
काला बिल्ला लगा जताया विरोध
सिधवलिया. सीवान में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना से मर्माहत सिधवलिया के डॉक्टरों ने काला बिल्ला बांध कर विरोध जताया. डॉक्टरों का कहना था कि पुलिस ने ज्यादती की है. इसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए और चिकित्सकों को सुरक्षा भी मिलनी चाहिए, जिससे कि उन्हें ड्यूटी में कोई परेशानी नहीं हो. मौके पर चिकित्सा प्रभारी मनवर आलम, डॉ सीपी सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. हालांकि, विरोध के बावजूद आम दिनों की तरह सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र में काम हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement