हाजीपुर : बिहारमें हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 पर देसरी थाना क्षेत्र के उफरौल डैनी पुल के समीप बुधवार की रात महनार के जदयू विधायक की स्कॉर्पियो से एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गयी. इस घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्कॉर्पियो का चालक मौके से भाग निकला.
मृत युवक 21 वर्षीय प्रकाश कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर कमालपुर निवासी सीताराम महतो का पुत्र था. वहीं, इस घटना में सराय के सरसई का अभिषेक कुमार व अंशु कुमार घायल हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची देसरी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो व बाइक को जब्त कर लिया. हालांकि, घटना के वक्त विधायक उमेश सिंह कुशवाहा स्कार्पियो में नहीं थे.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात विधायक की स्कॉर्पियो जंदाहा से हाजीपुर की ओर जा रही थी. गाजीपुर चौक के समीप जंदाहा की ओर जा रही पिकअप वैन को ओवरटेक करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो से टकरा गयी. इस घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि, दोनों घायलों का इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है. बताया जाता है कि तीनों युवक किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
क्या कहती है पुलिस
एनएच 322 पर पिकअप वैन से ओवरटेक करने के दौरान विधायक की स्कॉर्पियो से बाइक की टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. (आलोक कुमार थानाध्यक्ष, देसरी)