हाजीपुर : भीषण गर्मी में इंसान व पशु-पक्षी सभी बेहाल नजर आ रहे हैं. सुबह नौ बजते ही सूरज आग उगलने लग रहा है. रही-सही कसर गर्म हवा के थपेड़े पूरी कर दे रहे हैं. हाल के दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार भी नहीं दिख रहे हैं. भीषण गर्मी की […]
हाजीपुर : भीषण गर्मी में इंसान व पशु-पक्षी सभी बेहाल नजर आ रहे हैं. सुबह नौ बजते ही सूरज आग उगलने लग रहा है. रही-सही कसर गर्म हवा के थपेड़े पूरी कर दे रहे हैं. हाल के दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार भी नहीं दिख रहे हैं.
भीषण गर्मी की वजह से दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. इक्के-दुक्के ही लोग नजर आते हैं. हालांकि रात में मौसम की नर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर है, लेकिन भीषण गर्मी की वजह से दिन काटना मुश्किल हो रहा है. भीषण गर्मी की वजह से घरों की छत पर रखी पानी की टंकियों में पानी गर्म हो चला है, तो दोपहर में आसमान से बरसती आग से पस्त लोग घर, दफ्तरों में दुबकने लगे हैं. सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग की माने तो अगले एक-दो दिनों में गर्मी और तल्ख होगी. बदन जला देने वाली तीखी धूप से लोगों को सोमवार को राहत मिलती नहीं दिखी. भीषण गर्मी से हर वर्ग हलकान हैं. मजदूर से लेकर कारोबारी तक तीखी धूप व गर्म हवा का कहर झेल रहे हैं. शहर से लेकर गांव तक के बाजारों व सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा पसर जा रहा है. सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ जा रही है.
कड़ी धूप में वही बाजार व अन्य के लिए निकल रहे हैं जिनको जरूरी का होता है. दिन के 11 बजे के बाद घर से निकलना लोगों के लिए दुस्वार हो गया है. दोपहर में चल रहे गर्म हवा के थेपेड़ों से होठ भी सूखने लगते हैं. इधर मौसमी फलों की बिक्री गर्मी की वजह से बढ़ गयी है. गन्ना, सत्तू व लस्सी की दुकानों पर सुबह से शाम तक भीड़ रह रही है. वहीं आइस्क्रिम व अन्य ठंडा पेय पदार्थ से भी गर्मी से राहत लेने में लोग लगे हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग छाता व तौलिया आदि लेकर चल रहे हैं.
सड़कों पर दिख रहा रहा मृग मरीचिका का नजारा : गर्मी का आलम यह है कि कभी तपते रेगिस्तान में लोगों को भ्रमित करने वाली मृग मरीचिका का नजारा जिले की सड़कों पर भी दिखने लगा है. तपती दोपहरी में एनएच व स्टेट हाइवे से गुजरने वाले लोगों को दूर से कई जगहों पर सड़क पर पानी फैला रहने का अहसास होता है लेकिन नजदीक जाने पर पता चलता है कि यह मृग मरीचिका यानिव एक प्रकार का वायुमंडलीय दृष्टिभ्रम है.
लू से बचने को बरतें सावधानी
- गर्मी के मौसम में गर्दन के पिछले भाग, कान व सिर को गमछे या तौलिये से ढ़ककर ही धूप में निकले.
- धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले कपड़े व रंगीन चश्में व छतरी का प्रयोग करें.
- बिना भोजन किये बाहर न निकलें, भोजन करके व पानी पीकर ही बाहर निकले.
- गर्मी में हमेशा पानी अधिक मात्रा में पिये व पेय पदार्थों का अधिक-से-अधिक मात्रा में सेवन करें.
- ठंडे पेय पदार्थ, जीवन रक्षक घोल, कच्चे आम का पना आदि का प्रयोग करें.