हाजीपुर : रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्व परिमंडल मो लतीफ खान ने 72 किमी लंबे हाजीपुर-बछवाड़ा दोहरीकरण परियोजना के बछवाड़ा से मोहिउद्दीन नगर तक 20 किमी लंबे दोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान112 किमी प्रति घंटा की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया था. निरीक्षण के बाद उन्होंने संरक्षा एवं सुरक्षा मानको को पूरा करते हुए इस रेलखंड पर 75 किमी की स्पीड से ट्रेनाें के परिचालन की स्वीकृति दे दी है.
Advertisement
सासाराम : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अर्न्तगत लेरूआ गांव समीप एनएच 2 पर रविवार की रात अपराधियों ने बाइक छीनने का विरोध करने पर सवारो को गोली मार दी. इसमें बाइक सवार जीजा व साला जख्मी हो गये. सूचना पर पहु
हाजीपुर : रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्व परिमंडल मो लतीफ खान ने 72 किमी लंबे हाजीपुर-बछवाड़ा दोहरीकरण परियोजना के बछवाड़ा से मोहिउद्दीन नगर तक 20 किमी लंबे दोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान112 किमी प्रति घंटा की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया था. निरीक्षण के बाद उन्होंने संरक्षा एवं सुरक्षा मानको […]
ज्ञात हो की 678.54 करोड़ रुपये की लागत से 72 किलोमीटर लंबे हाजीपुर-बछवाड़ा दोहरीकरण परियोजना की स्वीकृति वर्ष 2015-16 में प्रदान की गयी थी. इसके बाद 12 अप्रैल, 2016 को हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास किया गया था. 72 किमी लंबे हाजीपुर-बछवाड़ा दोहरीकरण परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए इरकॉन द्वारा हाजीपुर और बछवाड़ा दोनों छोर से तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है. प्रथम चरण में बछवारा से मोहिउद्दीन नगर (20 किलोमीटर) तक दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है.
मोहिउद्दीन नगर से शाहपुर पटोरी (13 किलोमीटर) तक का कार्य इस महीने के अंत तक पूरा कर लिये जाने का लक्ष्य है. मोहिउद्दीननगर-शाहपुर पटोरी रेलखंड (13 किमी) के दोहरीकरण के लिए अब तक मिट्टी भराई एवं ब्लैंकेटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. यह जानकारी के पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement