14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में फ्लैग मार्च निकाल दिया सुरक्षा का भरोसा

हाजीपुर/राघोपुर/महनार : स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिले में प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गयी है. गुरुवार को जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालयों में फ्लैग मार्च निकाल कर जहां मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार के […]

हाजीपुर/राघोपुर/महनार : स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिले में प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गयी है. गुरुवार को जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालयों में फ्लैग मार्च निकाल कर जहां मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया.

एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार के नेतृत्व में नगर के गर्ल्स हाईस्कूल से फ्लैगमार्च निकाली गयी. गांधी चौक, अनवरपुर चौंक, राजेंद्र चौक, मस्जिद चौक होते हुए नखास चौक इलाके में फ्लैगमार्च किया गया.
फ्लैग मार्च में आरपीएसएफ की पारा मिलिट्री फोर्स के जवान और नगर थाने की पुलिस मौजूद थी. राघोपुर. राघोपुर में राघोपुर थानाध्यक्ष फैराज हुसैन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई. फ्लैग मार्च राघोपुर के फतेहपुर, मोहनपुर, रामपुर श्यामचंद, चांदपुरा, मलिकपुर, पहाड़पुर पश्चिमी आदि पंचायतों में निकाली गयी
. थानाध्यक्ष ने फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की. वहीं जुरावनपुर थाना के वीरपुर, शिवनगर, जुड़ावनपुर करारी, बरारी पंचायतों में थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी एवं आरपीएफ पुलिस बलों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई.
महनार. महनार में थानाध्यक्ष उदय शंकर के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का उद्देश्य सभी बूथों पर शांति व्यवस्था कायम करना है. फ्लैग मार्च के साथ वाहनों की चेकिंग भी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें