हाजीपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा उधना से बरौनी एवं गया के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. जिनका विवरण निम्नानुसार है –
Advertisement
उधना से बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन
हाजीपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा उधना से बरौनी एवं गया के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. जिनका विवरण निम्नानुसार है – गाड़ी संख्या 09027/28 उधना-बरौनी-उधना हमसफर स्पेशल ट्रेन ऑन स्पेशल फेयर (साप्ताहिक) गाड़ी संख्या 09027 उधना-बरौनी हमसफर स्पेशल […]
गाड़ी संख्या 09027/28 उधना-बरौनी-उधना हमसफर स्पेशल ट्रेन ऑन स्पेशल फेयर (साप्ताहिक)
गाड़ी संख्या 09027 उधना-बरौनी हमसफर स्पेशल ट्रेन ऑन स्पेशल फेयर (साप्ताहिक)-दिनांक 23.04.2019 से 25.06.2019 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उधना से 17.45 बजे खुलकर बुधवार को 19.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय, 20.50 बजे बक्सर, 21.48 बजे आरा,
22.20 बजे दानापुर, 22.40 बजे पाटलीपुत्र एवं 23.25 बजे हाजीपुर स्टेशनों पर रुकते हुए शाहपुर पटोरी के रास्ते गुरुवार को 02.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी मेगाड़ी सं 09028 बरौनी-उधना हमसफर स्पेशल ट्रेन स्पेशल फेयर (साप्ताहिक) दिनांक 25.04.2019 से 27.06.2019 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को बरौनी से 05.55 बजे खुलकर 07.35 बजे हाजीपुर, 08.30 बजे, पाटलीपुत्र, 08.55 बजे दानापुर, 09.28 बजे,आरा, 10.30 बजे बक्सर, 12.10 बजे पं . दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकते हुए शुक्रवार को 13.00 बजे उधना पहुंचेगी. यह समर स्पेशल ट्रेन बरौनी और उधना के बीच उपरोक्त स्टेशनों के अलावा इलाहाबाद, छेवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खाण्डवा, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, नन्दूरबार स्टेशनों पर रुकेगी .
गाड़ी संख्या 09029/30 उधना-गया-उधना हमसफर स्पेशल ट्रेन ऑन स्पेशल फेयर (साप्ताहिक)
दिनांक 27.04.2019 से 29.06.2019 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को उधना से 09.05 बजे खुलकर रविवार को 10.10 बजे पं .दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनन पर रुकते हुए 13.30 बजे गया पहुंचेगी .
वापसी मे गाड़ी संख्या 09030 गया-उधना हमसफर स्पेशल ट्रेन ऑन स्पेशल फेयर (साप्ताहिक)
दिनांक 28.04.2019 से 30.06.2019 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को गया से 17.00 बजे खुलकर 20.00 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर रूकते हुए सोमवार को 21.00 बजे उधना पहुंचेगी .
यह समर स्पेशल ट्रेन गया और उधना के बीच पं. दीनदयाल उपाध्याय, इलाहाबाद छेवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खाण्डवा, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, नन्दूरबार स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तिृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 18 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement