9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिदुपुर में वाहन चेकिंग के दौरान 4.46 लाख रुपये के साथ दो पकड़ाये

बिदुपुर : बिदुपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार दो लोगों को 4.46 लाख रुपये के साथ हिरासत में लिया. दोनों से पुलिय पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम बीडीओ राकेश कुमार, सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष विनय प्रताप […]

बिदुपुर : बिदुपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार दो लोगों को 4.46 लाख रुपये के साथ हिरासत में लिया. दोनों से पुलिय पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम बीडीओ राकेश कुमार, सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, एसआई रामकृष्ण परमहंस के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान महनार की ओर से आ रही तेज रफ्तार मारुति वैन को पुलिस ने रोका.

जांच के दौरान गाड़ी से 2.30 लाख रुपये के नोट एवं 2.16 लाख रुपये के सिक्के बरामद हुए.गाड़ी में सवार दिलीप कुमार एवं मुन्ना कुमार को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये जाने के बाद दोनों ने खुद को कारोबारी और पटना सिटी का रहने वाला बताया. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे वसूली कर वापस पटना लौट रहे थे.

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. 50 हजार से अधिक नकद रुपये लेकर जाने पर रोक लगा दी गयी है. अगर कोई 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम के साथ पकड़ा जाता है तो उसे ठोस कारणों के साथ-साथ रुपये से संबंधित कागजात भी पुलिस को दिखाने पड़ते हैं. ऐसा चुनाव में धनबल के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए किया है. अधिूसचना जारी होने के बाद जिले में इतनी बड़ी रकम की बरामदगी की यह पहली घटना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें