13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंदाहा में छात्र की गला दबाकर हत्या

हाजीपुर/जंदाहा : तिसिऔता थाना क्षेत्र के मुरादाबाद बट लोहिया चंवर में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बाद में मृतक की पहचान जंदाहा थाने के अरनियां निवासी राणा अभय सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अक्षय […]

हाजीपुर/जंदाहा : तिसिऔता थाना क्षेत्र के मुरादाबाद बट लोहिया चंवर में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बाद में मृतक की पहचान जंदाहा थाने के अरनियां निवासी राणा अभय सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार उर्फ अमन के रूप में हुई. वह देहरादून में एग्रीकल्चर साइंस की पढ़ाई कर रहा था. वह छुट्टी लेकर यहां आया हुआ था. इस घटना के विरोध में गुरुवार की शाम आक्रोशित लोगों ने जंदाहा-हाजीपुर एनएच 322 को जंदाहा गांधी चौक के समीप जाम कर दिया.
पोस्टमार्टम के बाद परिजन व आक्रोशित लोगों ने जंदाहा गांधी चौक के समीप जंदाहा-हाजीपुर एनएच को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने सभी को समझाने का काफी प्रयास भी किया लेकिन सभी हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गये. बाद में पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह व थानाध्यक्ष मो सफीर आलम ने सभी को समझा कर शांत कराया.
पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल से पकड़नी थी ट्रेन
बुधवार की शाम अक्षय देहरादून के लिए ट्रेन पकड़ने पटना रवाना हुआ था. उसके पिता राणा अभय ने उसे जंदाहा बाजार में ऑटो पर बैठाया था. परिजनों के अनुसार देर शाम आठ बजे उसकी अपने पिता से मोबाइल पर बातचीत हुयी थी, उस वक्त उसने बताया था कि वह पटना पहुंचने वाला है.
रात्रि 8.45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल से उसकी ट्रेन थी. इसके बाद उससे बात नहीं हो सकी. गुरुवार की सुबह उसका शव तिसिऔता थाना क्षेत्र के मुरादाबाद बट लोहिया चंवर के एक गड्ढे में मिला. शव के पास युवक का मोबाइल व एक कट्टा भी थी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि जब युवक पटना के लिए रवाना हुआ तो वह वापस जंदाहा कैसे पहुंच गया. उसके शव के पास मिला कट्टा कहीं अपराधियों का तो नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें