हाजीपुर : वैशाली व आसपास के थाना क्षेत्रों में पुलिस के लिए दर्द बने ऑटो गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा व तीन कारतूस बरामद किया है.
Advertisement
पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो गैंग, हथियार बरामद
हाजीपुर : वैशाली व आसपास के थाना क्षेत्रों में पुलिस के लिए दर्द बने ऑटो गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा व तीन कारतूस बरामद किया है. इस गिरोह को पिता-पुत्र मिलकर चलाते थे. पूछताछ में बदमाशों ने कई लूटकांडों में […]
इस गिरोह को पिता-पुत्र मिलकर चलाते थे. पूछताछ में बदमाशों ने कई लूटकांडों में संलिप्तता स्वीकार की है. इस संबंध में एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया बीते 4 मार्च की देर शाम वैशाली थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि केशोपुर चौक के समीप ऑटो सवार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एलपीजी गैस सिलिंडर लोड ट्रक चालक को गोली मार दी है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा कर शाहजहांपुर के समीप से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो देसी कट्टा व तीन कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान उनकी पहचान राजापाकर थाने के दयालपुर टांड़ा निवासी विवेक कुमार और वैशाली थाने के भगवानपुर रत्ती के रिंकू पासवान के रूप में हुई.
दोनों ने ट्रक ड्राइवर को गोली मारने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. साथ ही अपने साथी वैशाली थाने के बनिया चकरमदास के मनीष कुमार, महुआ थाने के मंगरू चौक के धरम राय व वैशाली थाने के अमृतपुर निवासी सन्नी कुमार की जानकारी दी. बीते 17 फरवरी को वैशाली थाना क्षेत्र के पौनीहसनपुर गांव के समीप लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले में इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है.
एसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. पुलिस के अनुसार इस गिरोह को रिंकू पासवान व उसका पिता बसंत पासवान चलाते हैं. बसंत कई बार जेल जा चुका है. बसंत के जेल से बाहर आने के बाद रिंकू ने गिरोह से नये लड़कों को जोड़ा. इस गिरोह के सदस्य पुलिस को चकमा देने के लिए ऑटो से अपने शिकार की तलाश में निकलते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement