हाजीपुर : हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के समीप रविवार की अल सुबह हुए सीमांचल एक्सप्रेस हादसे की गूंज मंगलवार को संसद में भी सुनाई पड़ी. इस हादसे में छह रेलयात्रियों की मौत हो गयी थी जबकि तीन दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गये थे.
मंगलवार को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस मामले को संसद में उठाया. उन्होंने इस दुर्घटना की जांच दिल्ली से टीम भेजकर कराने की मांग की. साथ ही मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये व घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग सरकार से की.
सहदेई रेल हादसे की घटना को संसद में प्रमुखता से उठाने के लिए युवा परिषद के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता पिंटू यादव, युवा शक्ति के प्रदेश सचिव गोलू सिंह आदि ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है.