गत दो दिनों से जमा-निकासी फॉर्म नहीं रहने से थे आक्रोशित
Advertisement
बैंक में ग्रामीणों ने किया हंगामा
गत दो दिनों से जमा-निकासी फॉर्म नहीं रहने से थे आक्रोशित राघोपुर : राघोपुर प्रखंड के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की राघोपुर फतेहपुर शाखा में उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया और बैंक प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की. उपभोक्ता बैंक में रुपये जमा-निकासी का फॉर्म नहीं रहने से आक्रोशित थे. प्रदर्शन कर रहे खाताधारक विनोद राम, […]
राघोपुर : राघोपुर प्रखंड के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की राघोपुर फतेहपुर शाखा में उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया और बैंक प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की. उपभोक्ता बैंक में रुपये जमा-निकासी का फॉर्म नहीं रहने से आक्रोशित थे.
प्रदर्शन कर रहे खाताधारक विनोद राम, रघुनाथ सिंह, सतीश कुमार आदि ने बताया कि बैंक में गत दो दिनों से जमा-निकासी से संबंधित फॉर्म खत्म है. इसकी शिकायत करने के बावजूद बैंक प्रबंधक की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. बैंक में फॉर्म नहीं रहने से दो दिनों से न तो रुपये जमा हो पा रहा है और न ही निकासी हो पा रही है.
जमा-निकासी नहीं होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उपभोक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि गत दो दिनों से शाखा प्रबंधक भी बैंक नहीं आ रहे हैं. उनसे संपर्क करना काफी मुश्किल है. इस संबंध में बैंक में मौजूद प्रोबेशनरी ऑफिसर अभिषेक कुमार, क्लर्क कौशल कुमार ने बताया कि स्टेशनरी सामग्री खत्म होने की सूचना शाखा प्रबंधक को दे दी गयी है. उनके स्तर पर जल्द ही सभी प्रकार के फॉर्म आदि बैंक में मंगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement