35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

65 केंद्रों पर 58155 परीक्षार्थी होंगे इंटर परीक्षा में शामिल

कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, इंटर परीक्षा आज से 32642 छात्र एवं 25513 छात्राएं देंगे परीक्षा महुआ में नौ व महनार में बनाये गये छह परीक्षा केंद्र हाजीपुर : जिले के 65 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से शुरू हो रही इंटर परीक्षा की सारी तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं. शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त […]

कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, इंटर परीक्षा आज से

32642 छात्र एवं 25513 छात्राएं देंगे परीक्षा
महुआ में नौ व महनार में बनाये गये छह परीक्षा केंद्र
हाजीपुर : जिले के 65 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से शुरू हो रही इंटर परीक्षा की सारी तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं. शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. साथ ही मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी व महिला-पुरुष जवानों को लगाया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा व वीडियो रिकाॅर्डिंग की भी व्यवस्था की गयी है.
कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर डीएम-एसपी ने तीन दिन पूर्व ही सभी केंद्राधीक्षकों व परीक्षा ड्यूटी में लगाये गये पदाधिकारी व कर्मियों को सख्त निर्देश जारी किया था. इस बार इंटर परीक्षा को लेकर हाजीपुर अनुमंडल में 50, महुआ में नौ व महनार अनुमंडल में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 32642 छात्र एवं 25513 छात्राओं समेत 58155 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
25 परीक्षार्थी पर होंगे दो वीक्षक : परीक्षा हॉल के अंदर परीक्षार्थी परीक्षा में कदाचार का सहारा न लें. इसके लिए सीसीटीवी कैमरा व वीडियो रिकाॅर्डिंग से उन पर पैनी नजर रखी जायेगी. वहीं 25 परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
माइकिंग कर परीक्षार्थियों को दी जायेगी चेतावनी : परीक्षा केंद्रों पर कदाचार रोकने के लिए परीक्षार्थियों से माइकिंग कर यह अपील की जायेगी कि अगर उनके पास नकल सामग्री है तो उसे कूड़ेदान में डाल दें. साथ ही यह चेतावनी भी दी जायेगी कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं और कदाचार करते पकड़े जाते हैं तो उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र से दूरी बनाये रखने के लिए माइकिंग के जरिये भी परीक्षार्थियों के अभिभावकों व आमलोगों से अपील की जायेगी.
थ्री लेयर जांच से होकर गुजरेंगे परीक्षार्थी
कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से कई ठोस कदम उठाये गये हैं. परीक्षार्थी थ्री लेयर जांच से गुजरकर परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करते ही मुख्य द्वार पर, परीक्षा हॉल के बाहर व फिर परीक्षा केंद्र के अंदर उनकी तलाशी ली जायेगी. परीक्षार्थियों के पास से बरामद नकल सामग्री को एक जगह इकट्ठा कर उसे जला दिया जायेगा. साथ ही परीक्षा शुरू होने से पहले वीक्षक सभी परीक्षार्थियों को अंतिम चेतावनी देंगे कि जिनके पास नकल सामग्री हैं वे उसे निकाल कर बाहर फेंक दें अन्यथा पकड़े जाने पर उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें