Advertisement
हाजीपुर रेल हादसे की जांच आज से
महनार (वैशाली) : सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास रविवार तड़के 3:52 बजे सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच मंगलवार से शुरू होगी. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी लतीफ खान मंगलवार को सहदेई आयेंगे और दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करेंगे. साथ ही छह और सात फरवरी को सोनपुर रेल मंडल में बैठक करेंगे. यह जानकारी […]
महनार (वैशाली) : सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास रविवार तड़के 3:52 बजे सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच मंगलवार से शुरू होगी. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी लतीफ खान मंगलवार को सहदेई आयेंगे और दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करेंगे.
साथ ही छह और सात फरवरी को सोनपुर रेल मंडल में बैठक करेंगे. यह जानकारी मंगलवार को पूर्व मध्य रेल के जीएम एलसी त्रिवेदी ने मीडिया को दी. बरौनी-हाजीपुर रेलखंड पर इस हादसे के बाद दूसरे दिन भी परिचालन बाधित रहा. सोमवार को सुबह से देर शाम तक मेंटेनेंस कार्य चला, लेकिन काम पूरा नहीं होने से परिचालन बहाल नहीं हो सका. इससे सात पैसेंजर ट्रेनों को रद्द और तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव करते हुए रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement