Advertisement
हाजीपुर ट्रेन हादसा : आज से बरौनी-हाजीपुर रेलखंड पर चलेंगी ट्रेनें, कैंप लगा प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करेंगे सीआरएस
पटना/हाजीपुर : बरौनी-हाजीपुर रेलखंड पर सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सोमवार को भी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. हालांकि, मंगलवार को ट्रेनों के चलने की उम्मीद है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात 9:30 बजे के करीब डीजल इंजन की मालगाड़ी […]
पटना/हाजीपुर : बरौनी-हाजीपुर रेलखंड पर सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सोमवार को भी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. हालांकि, मंगलवार को ट्रेनों के चलने की उम्मीद है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात 9:30 बजे के करीब डीजल इंजन की मालगाड़ी गुजरी. लेकिन, यात्री ट्रेनों को रोका गया है. इस रेलखंड पर डीजल इंजन यात्री ट्रेनें नहीं हैं.
सोमवार की देर रात तक मेंटेनेंस का काम पूरा कर लिया जायेगा. ट्रैक की मरम्मत में एक हजार से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं. उम्मीद है कि मंगलवार से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हाे जायेगा. वहीं, सोमवार की देर रात तक काम जारी रहने के कारण सात पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया.
कैंप लगा प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करेंगे सीआरएस
बरौनी-हाजीपुर रेलखंड स्थित सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के पास रविवार की सुबह सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की जांच के लिए पूर्वी सर्किल के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) लतीफ खान मंगलवार को पहुंचेंगे और जांच करेंगे. रेल मंडल प्रशासन ने टूटी पटरी को सुरक्षित रखा हैं. वहीं, छह व सात फरवरी को सोनपुर रेल मंडल कार्यालय में प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करेंगे.
अज्ञात रेलकर्मी पर दर्ज करायी प्राथमिकी
ट्रेन हादसे में मारे गये रेल यात्री के परिजन ने अज्ञात रेलकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. हादसे में में एक ही परिवार के तीन सदस्य अंसर आलम, शमसुद्दीन आलम और सायदा खातून की मौत हो गयी थी. तीनों पश्चिम बंगाल के उत्तरी दनियाजपुर के नूरी नूरी नगर कोना कमात चकलिया के रहनेवाले थे. भतीजे हैदर अली ने अज्ञात रेलकर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
एक मरीज की हालत गंभीर, नौ का चल रहा इलाज
घायल 10 यात्रियों को पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है. इनमें बंगाल का एक मरीज अनूप मजूमदार अब तक आइसीयू में भर्ती है. उसके सिर में खून का थक्का जमने से स्थिति गंभीर बनी हुई है. सिविल सर्जन पीके झा ने दूसरे दिन भी रेल दुर्घटना के घायलों का हालचाल लिया. हालांकि, अस्पताल के ओपीडी में करीब 25 लोग (यात्री) आये, जिन्हें इलाज के बाद छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement