Advertisement
हाजीपुर: पीएमसीएच से फरार हुए इनामी अपराधी का सरेंडर
बृजनाथी सिंह हत्याकांड का भी आरोपित है सोहन रिमांड पर लेगी पुलिस हाजीपुर/पटना : वैशाली और पटना समेत कई जिलों का कुख्यात 50 हजार का इनामी राघोपुर के सैफाबाद गांव का सोहन राय उर्फ सोहन गोप ने सोमवार की सुबह रुस्तमपुर ओपी की पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के लिए वह अपने […]
बृजनाथी सिंह हत्याकांड का भी आरोपित है सोहन रिमांड पर लेगी पुलिस
हाजीपुर/पटना : वैशाली और पटना समेत कई जिलों का कुख्यात 50 हजार का इनामी राघोपुर के सैफाबाद गांव का सोहन राय उर्फ सोहन गोप ने सोमवार की सुबह रुस्तमपुर ओपी की पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
सरेंडर करने के लिए वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वहां पहुंचा था. वहां से पुलिस उसे लेकर हाजीपुर कोर्ट आ गयी. कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया. राघोपुर से हाजीपुर कोर्ट आने के दौरान बाइक सवार उसके सैकड़ों समर्थक जुलूस की शक्ल में पुलिस की गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहे थे.पुलिस अब उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गयी है. पुलिस को शक है कि उसके पास एके 47 जैसे घातक हथियार भी हो सकते हैं.
पीएमसीएच के बंदी वार्ड से हो गया था फरार: सोहन गोप के विरुद्ध पटना एवं वैशाली जिलाें के राघोपुर, रुस्तमपुर समेत कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. वह चर्चित बृजनाथी सिंह हत्याकांड में भी आरोपित है.
वर्ष 2016 में पटना एवं वैशाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. वर्ष 2017 में जेल में तबीयत बिगड़ने पर उसे पीएमसीएच के बंदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहां से वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. उसके बाद से वैशाली व पटना पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी.
समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर छुड़ा लिया था सोहन को
गत 25 जनवरी की सुबह सैफाबाद से सोहन गोप को गिरफ्तार कर पुलिस निर्माणाधीन सिक्सलेन पुल के समीप पहुंची ही थी कि उनपर हमला कर सोहन को छुड़ा लिया गया था. इस मामले में उसकी पत्नी जिला पार्षद रूणा देवी, बहू जफराबाद पंचायत की मुखिया रिंकी देवी के अलावा तीन पुत्र गणेश, दिनेशा, अखिलेश समेत सात नामजद व ढाई-तीन सौ अज्ञात पर केस दर्ज करायी गयी थी.
क्या कहती है पुलिस
सोहन गोप ने रुस्तमपुर ओपी की पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया. वहां से उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. उसके पास कई घातक हथियार होने की भी सूचना है.
मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement