हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी युसूफपुर में बढई टोला भवानी चौक के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने दो फाइनेंकर्मियों को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही वहां आसपास के लोग जुट गये. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. दोनों जख्मी कर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार भारत इनकुलिजन लिमिटेड नामक फाइनेंस कंपनी के हाजीपुर ब्रांच मैनेजर नालंदा जिले के धमौली विद्याबेना निवासी मुकेश कुमार और फिल्ड स्टाफ समस्तीपुर जिला के घटोह निवासी अजय कुमार महतो विभिन्न महिला समितियों से रुपये कलेक्शन कर नगर थाना के पोखरा मोहल्ला स्थित अपनी कंपनी के ब्रांच पर बाइक से लौट रहे थे. लौटने के क्रम में जैसे ही दोनों औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी युसूफपुर में बढई टोला भवानी चौक के समीप पहुंचे. तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार के बल पर रुपये लूटने लगे.
विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी. अपराधियों की गोली अजय के पेट में और मुकेश के हाथ में लगी. दोनों को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ महेंद्र कुमार बसंत्री, औद्योगिक थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में एएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कितने रुपये की लूट हुई है इसकी अभी सही जानकारी नहीं मिली है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.