Advertisement
हाजीपुर : दूसरे अगवा किसान का भी मिला शव
हाजीपुर : जंदाहा से अगवा दूसरे किसान महिसौर निवासी रंजीत कुमार का शव रविवार को अमठामा मटकुनिया चंवर में सरसों के खेत से मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने अमठामा गांव के पश्चिम जीवाजोर मंदिर के निकट कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. सूचना पर जंदाहा व पातेपुर थाने की […]
हाजीपुर : जंदाहा से अगवा दूसरे किसान महिसौर निवासी रंजीत कुमार का शव रविवार को अमठामा मटकुनिया चंवर में सरसों के खेत से मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने अमठामा गांव के पश्चिम जीवाजोर मंदिर के निकट कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया.
सूचना पर जंदाहा व पातेपुर थाने की पुलिस एसएसबी जवानों के साथ पहुंची, परंतु लोगों के विरोध की वजह से हटना पड़ा. इसके बाद आक्रोशित लोग शव के साथ चांदसराय हाट पहुंचे और जंदाहा-समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया. बताया जाता है कि रविवार को पुलिस ने गेहूं व सरसों के खेत की जुतायी करायी तो रंजीत का शव मिला.
उग्र लोगों ने दर्जनों दुकानों को फूंका, रोड जाम
शनिवार को रमेश झा व रविवार को रंजीत कुमार का शव मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने जीवाजोर मंदिर के पास दर्जनों दुकानों में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. इसके बाद ग्रामीण पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए शव के साथ चांद सराय हाट पहुंचकर जंदाहा-समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement