तीन दारोगाओं की हत्या व बैंक लूट का आराेपित पकड़ा गया
पटना/हाजीपुर : नालंदा, बिंद और बाढ़ में बीते साल हुए तीन दारोगाओं की हत्या कर रिवाल्वर लूटने और पीएनबी की बेलछी शाखा में हुए 60 लाख रुपये की लूट का सूत्रधार राजेश कुमार सिंह उर्फ बऊआ आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. दरअसल वह वेशाली के जंदाहा में 6 जनवरी को ही अपने चार साथियों के साथ गिरफ्तार हो गया था. लेकिन गिरफ्तारी के दौरान उसने अपना नाम पिंटू उर्फ सोनू बताया था. लेकिन जब उसका रिकाॅर्ड खंगाला गया तो पुलिस भौचक रह गयी. जांच में पता चला कि गिरफ्तार शख्स पिंटू उर्फ सोनू नहीं बल्कि समस्तीपुर जिले के मोहउद्दीनगर थाना क्षेत्र के ननगोलवा गांव का रहने वाला शातिर अपराधी राजेश कुमार सिंह उर्फ बऊआ है.
इसकी पुष्टि जंदाहा थानेदार सरफराज अहमद ने की है. बऊआ को नालंदा समेत कई थाने की पुलिस व एसटीएफ तलाश रही थी. बऊआ की पहचान होते ही वैशाली पुलिस स्तब्ध रह गयी. बऊआ वैशाली जिले के जंदाहा में रह कर फ्लिपकार्ड पर महंगे समान का आर्डर कर मंगवाने के बाद कंपनी के कर्मी से लूटपाट करता था.