हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिला के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर बुजुर्ग में महादलित परिवार की एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खा ली. जहर खाते ही महिला और उसके एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत घर पर ही हो गयी. वहीं दूसरी बच्ची का इलाज चल रहा है. यह खबर आग की तरह गांव में फैली और सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल पर जुट गये. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाना को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सहदेई ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना पारिवारिक कलह के कारण हुई है. घटना की जानकारी तब हुई जब महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खा ली. उसके बाद फोन कर मायके वालों को बताया. घटना में महिला और उसका पुत्र नितेश की मौत हो गयी. वहीं, डेढ़ वर्षीय बच्ची अनिशा जोर-जोर से रोने लगी और उल्टी करने लगी. पड़ोस के लोगों ने जब उसके घर में जाकर देखा, तो जहर (थाइमेट) की गंध आ रही थी. पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया और घटना की जानकारी उसके पति को दी. इस बीच दर्जनों की संख्या में लोग वहां जुट गये, तब तक महिला और उसके एक पुत्र की मौत हो चुकी थी. बच्ची को इलाज कराने के लिए हाजीपुर ले जाया गया. उधर एक साथ मां और बेटे की मौत होने पर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका का पति मुकुल मांझी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है.