हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में महुआ थाना क्षेत्र के मधौल गांव के समीप बाइक लूट के दौरान अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी. जिससे गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. जहां स्थिति गंभीर बतायीजारही है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरपुर जिला के पताही गांव निवासी संजय ठाकुर के युवा पुत्र शिवशंकर ठाकुर बाइक से अपने घर पताही जा रहे थे.
इस दौरान महुआ मनियारी सड़क मार्ग पर मधौल गांव के समीप घात लगाए बैठे अपराधियों ने रिवाल्वर के बल पर बाइक लूटने की कोशिश की. जब युवक ने विरोध किया तो अपराधियों ने बाइक सवार को गोली मार दिया. गोली बाइक सवार के जांध में लगी. रात में गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब घटनास्थल की ओर दौड़े तभी अपराधी भाग निकले. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.