वैशाली : बिहार के वैशाली जिला में महनार थाना क्षेत्र स्थित चूड़ा मिल के समीप रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां, पुलिस की बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. टक्कर के बाद बाइक सवार बस में फंस गया, जिसे वह लगभग 50 मीटर तक सड़क पर घसीटता चला गया. इसमें युवक की मौके पर मौत हो गयी. पुलिस बस ड्राइवर यहां भी नहीं रुका बल्कि उसने गंगा रोड में दर्जन भर बाइक, साइकिल, ठेला समेत कई फुटपाथी दुकानों को भी रौंद डाला.
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद आरोपी ड्राइवर समेत वाहन में सवार सभी पुलिस वाले भाग खड़े हुए. दरअसल बस में सवार पुलिसकर्मी दुर्गा पूजा में ड्यूटी करने के बाद वापस लौट रहे थे. वहीं, घटना के बाद आक्रोशितों लोगों ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशितों लोगों ने थाना और स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर बवाल काटा. स्थानीय लोग ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं. लोगों ने उक्त रास्ता को भी घंटों जाम कर रखा. घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिये गये है. वहीं, पुलिस लोगों को शांत कराने में लगे हुए है.