वैशाली : सोमवार को दिनदहाड़े एक निजी फाइनेंस कर्मी को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना सराय थाना क्षेत्र के अररी गांव स्थित एक विद्यालय के समीप हुई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कर्मी की बैग लूट कर फरार हो गये. बैग में 33 हजार 325 रुपये थे. मृतक अमन कुमार(30) बिदुपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर राजखंड गांव निवासी विमल सिंह का पुत्र था. वह आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी था. यह घटना तब घटी जब वह सराय थाना क्षेत्र के दो गांवों से रुपये की वसूली कर करताहां की ओर जा रहा था.
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर स्थित आशीर्वाद माईक्रो फाइनेंस कंपनी में अमन रुपये वसूली का काम करता था. सोमवार को वह सराय थाना क्षेत्र के दो गांवों के महिला समूह से कंपनी का रुपये वसूली कर अपनी बाइक से करताहां की ओर जा रहा था. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के अररी गांव स्थित एक विद्यालय के निकट बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछा करते हुए उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. जब तक अमन कुछ समझ पाता कि एक अपराधी उसके पास पहुंचा और रुपयों से भरा बैग उससे छीनने लगे.
स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधियों ने जब अमन को रोक कर पैसा छीनने का प्रयास किया तो अपराधी और अमन के बीच पहले हाथापाई और नोक-झोंक होने लगी. इसी बीच दूसरे अपराधी ने अमन पर गोली चला दी. गोली लगते ही अमन बैग छोड़ कर भागने लगा. इसके बाद अपराधियों ने खदेड़कर अमन को दूसरी गोली मारी. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां जब तक पहुंचें तब तक दोनों अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गये.
इधर घटना की सूचना मिलते ही सराय थानाध्यक्ष रमन कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचें. पुलिस ने घायल अमन को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना को लेकर विमल सिंह के घर में कोहराम मच गया.

