हाजीपुर (वैशाली) : नगर में शनिवार की शाम उस समय अफवाह फैल गयी. जब नगर थाने में कुछ उपद्रवियों ने हाथ में तलवार लेकर थाने में बंद युवक को छोड़ने के लिए हंगामा शुरू कर दिया. लोगों को हंगामा करते देख थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी को खदेड़ कर वहां से भगा दिया.
इसके बाद उपद्रवियों ने हाथ में तलवार लेकर गुदरी रोड से होते हुए राजेंद्र चौक पर गोली चलने और मारपीट करने की अफवाह फैलाते हुए हाथ में तलवार लहराते हुए दौड़ने लगे. इधर उपद्रवियों की अफवाह से लोगों में दहशत फैल गयी. शहर की दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगीं. लोग दहशत से इधर -उधर भागने लगे.
भीड़ भरे बाजार में अफरा-तफरी और भगदड़ मचने के कारण कई लोग सड़कों पर गिरे. महिलाएं दहशत में आकर जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह तलाशने लगीं . इधर शहर में अफवाह की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पुलिस और एसएसबी जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. शहर में मची भगदड़ के बाद डीएम और एसपी ने शहर में घूम- घूम कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.