हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में झड़प हो गयी. झड़प के दौरान दो युवकों को गोली मार दी गयी. गोली लगने से दोनों युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से नाराज लोगों जमकर बवाल किया. कई दुकानों में तोड़फोड़ की गयी और वाहनों के शीशे तोड़ दिये गये.
घटना के बाद हो रहे बवाल पर काबू पाने के लिए हाजीपुर मस्जिद चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल, रैफ और एसएसबी के जवान तैनात किये गये हैं. घटनास्थल पर फ्लैग मार्च के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग और पथराव किया. जवाब में पुलिस ने भी टियर गैस और हवाई फायरिंग किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम, एसपी खुद इलाके में कैंप कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, मस्जिद चौक के समीप मुहर्रम को लेकर लोग ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी में थे, तभी गोली चल गयी. गोली लगने से दो व्यक्ति घायल हो गये. आनन-फानन में दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बाउसी मुहल्ला निवासी शहनवाज कुरैशी के रूप में की गयी है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है.