Advertisement
हाजीपुर : हत्याकांड में विधायक सहित 10 पर वारंट
हाजीपुर : जंदाहा के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख मनीष कुमार सहनी हत्याकांड में सोमवार को विधायक सहित 10 लोगों के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया. एसीजेएम-11 के न्यायाधीश प्रभात कृष्ण ने वारंट जारी करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. कांड के अनुसंधानक जंदाहा के थानाध्यक्ष के अनुरोध पर अदालत […]
हाजीपुर : जंदाहा के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख मनीष कुमार सहनी हत्याकांड में सोमवार को विधायक सहित 10 लोगों के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया. एसीजेएम-11 के न्यायाधीश प्रभात कृष्ण ने वारंट जारी करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
कांड के अनुसंधानक जंदाहा के थानाध्यक्ष के अनुरोध पर अदालत ने यह आदेश जारी किया है. अदालत ने प्रमुख मनीष हत्याकांड में आरोपित महनार के विधायक उमेश सिंह कुशवाहा के अलावा दुलौर गांव निवासी रामबाबू सहनी, उसके पुत्र अभय कुमार, विनोद चौधरी, अजीत कुमार, प्रखंड शिक्षक कुंदन सहनी, शिक्षक अजय ठाकुर, रणधीर कुमार, रंजीत कुमार और जंदाहा के बीईओ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है.
23 अगस्त को मुख्य आरोपित सह पूर्व प्रमुख ने किया था आत्मसमर्पण प्रमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपित सह जंदाहा के पूर्व प्रमुख जय शंकर चौधरी ने एसीजेएम-11 की अदालत में आत्मसमर्पण किया था. नवनिर्वाचित प्रमुख मनीष की हत्या में नाम आते ही पूर्व प्रमुख घर छोड़कर फरार हो गये थे.
प्रमुख के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की मांग और विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस मुख्य आरोपित को धर दबोचने के लिए लगातार छापेमारी करने लगी. घटना के बाद दस दिनों तक पुलिस और पूर्व प्रमुख के बीच लुका-छिपी का खेल जारी रहा. आखिरकार पुलिस की दविश और गिरफ्तारी होने के डर से पूर्व प्रमुख ने अचानक 23 अगस्त को कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने थाने पर किया था रोड़ेबाजी व आगजनी : प्रमुख मनीष की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने पहले प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ किया था. इसके बाद प्रमुख समर्थक उग्र होकर जंदाहा थाने पर हमला बोल दिया था.
इस दौरान लोगों ने थाने पर जम कर रोड़ेबाजी की थी. थाना परिसर में खड़ी पुलिसकर्मियों की कार व बाइक सहित अन्य समानों को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया था. लोगों के आक्रमक रुप को देखते हुए पुलिस ने लगभग 135 राउंड गोली चलायी थी. पुलिस फायरिंग में आधे दर्जन लोग जख्मी हुए थे, जिसमें गुलशन सहनी नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement