नशामुक्ति अभियान को लेकर युवा चेतना जागृति का हुआ सम्मेलन
हाजीपुर : शहर के टाउन हॉल में शनिवार को नशामुक्ति अभियान को लेकर युवा चेतना जागृति सम्मेलन का आयोजन हुआ. पूरे बिहार में नशामुक्ति अभियान के तहत युवाओं में जागृति फैला रहे बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से बिहार में शराबबंदी के कानून लागू हुआ है, तब से सुखद नजारा देखने को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाना नहीं है, बल्कि समाज व राज्य को पूर्ण नशामुक्त बनाना है. उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए यूथ ब्रिगेड का निर्माण किया है, जिसमें पूरे बिहार से एक लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य है.