अंकित की मौत को लेकर क्षेत्र में अलग-अलग हो रही है चर्चा
Advertisement
गोली लगने से युवक की गयी जान
अंकित की मौत को लेकर क्षेत्र में अलग-अलग हो रही है चर्चा पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल में जुटी बिदुपुर : बिदुपुर थाना के जुड़ावनपुर गांव में बुधवार की सुबह गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक अंकित कुमार उर्फ राजा बाबू (23) जुड़ावनपुर पंचायत के मुखिया ममता देवी का रिश्तेदार व […]
पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल में जुटी
बिदुपुर : बिदुपुर थाना के जुड़ावनपुर गांव में बुधवार की सुबह गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक अंकित कुमार उर्फ राजा बाबू (23) जुड़ावनपुर पंचायत के मुखिया ममता देवी का रिश्तेदार व मुखिया पति सह राजद के जिला महासचिव अनिल राय का भतीजा था.
घटना उस समय हुआ जब अंकित अपने घर के एक कमरे में मोबाइल पर बातचीत कर रहा था. घटना के समय उस कमरे में उसका चचेरा भाई भी था. इसी बीच अचानक गोली चली और अंकित कमरे में पलंग पर ही ढ़ेर हो गया. इधर गोली की आवाज सुन कर उसकी मां दौड़ कर कमरे में गयी, तो देखा कि अंकित के दाहिने आंख में गोली लगी है और वह मृत पड़ा है. घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अवर निरीक्षक जय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
कमरे में घटना के कुछ देर पहले ही गयी थी मृतक की मां
मृतक अंकित की मां आभा देवी पेशे से शिक्षिका हैं. वह बिदुपुर प्रखंड में गोविंदपुर पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में कार्यरत है. उनका रो- रो कर बुरा हाल है. वह रोती- बिलखती कहती हैं कि उनका एक ही पुत्र था. उसका किसी से नाजायज दोस्ती नहीं था. वह घटना के महज कुछ पल पहले ही उस कमरे में गयी थी. बकौल आभा देवी उनका पुत्र अंकित और सोनू दोनों एक ही पलंग पर लेट कर मोबाइल पर कुछ देख रहा था.
यह देख कर वह कमरे से वापस लौट गयी थी. कुछ ही देर बाद ही उसी कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. वह दौड़ कर उस कमरे के अंदर गयी. उसके पुत्र अंकित के आंख में गोली लगी हुई थी और वह पलंग पर मृत पड़ा था.
सोनू को उसी कमरे में देख वह चीखने- चिल्लाने लगी. उसके चिल्लाने और रोने के बाद आसपास के लोगों की वहां भीड़ जुट गयी.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद होगा खुलासा
घर के एक कमरे में गोली लगने से अंकित की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. परिजनों के रोने-चिल्लाने से घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. इस सिलसिले में पुलिस बार-बार परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का दबाव बनायी लेकिन परिजनों ने घटना के संबंध में फिलवक्त किसी प्रकार का बयान दर्ज कराने से इंकार कर दिया. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया.
क्या हथियार की सफाई के दौरान चली गोली!
अंकित की मौत के बाद ग्रामीणों के बीच यह भी चर्चा है कि अंकित अपने कमरे में था. सोनू भी उसी कमरे में गया था. कुछ देर दोनों ने आपस में बातचीत की. संभावना है कि इसके बाद सोनू पिस्टल की सफाई करने लगा होगा. पिस्टल सफाई करने के दौरान सोनू शायद इस बात को भूल गया था कि पिस्टल लोडेड है. अंकित मोबाइल से बातचीत करने और सोनू पिस्टल की भी सफाई करने लगा और अचानक गोली फायर हो गयी. गोली अंकित के दाहिने आंख में लगी और वह वहीं पलंग पर ही ढ़ेर हो गया.
मोबाइल पर प्रेमिका से बातचीत के दौरान चली गोली!
सूत्रों के अनुसार अंकित कमरे पलंग पर लेट कर अपनी प्रेमिका से बातचीत कर रहा था. इस दौरान पिस्टल लेकर उसका चचेरा भाई सोनू वहां आ गया. सोनू की उपस्थिति में ही अंकित प्रेमिका से बातचीत करते रहा. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक होने लगी. अंकित वीडियो कॉलिंग कर अपनी प्रेमिका को पिस्टल सर पर तान कर दिखाया और कहने लगा कि अगर नहीं बातचीत करोगी तो हम गोली मार लेंगे. हालांकि अंकित को यह जानकारी नहीं थी कि वह जिस पिस्टल को हाथ में लिये हुए है, वह लोडेड है. प्रेमिका को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दिखाते हुए अंकित ने पिस्टल का ट्रेगर दबा दिया. गोली उसके दाहिने आंख में लगी और वह पलंग पर ही ढ़ेर हो गया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
गोली लगने से एक युवक की मौत हुई है. मृतक उक्त पंचायत के मुखिया का भतीजा था. प्रथम दृष्टया मौत संदिग्ध पाया गया है. प्रारंभिक जांच में अवैध हथियार से गोली चलने से युवक की मौत उसके घर में ही हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संजीव कुमार, थानाध्यक्ष, बिदुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement