वैशाली : बिहार के वैशाली में जंदाहा में मॉब लिंचिंग काएकताजा मामला प्रकाश में आया है. जहां गुस्सायी भीड़ ने बुधवार को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक झारखंड के गुमला का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
एक स्थानीय न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक युवक ने अचानक खेत में काम कर रहे ग्रामीणों परधारदारहथियार से हमला कर दिया गया. जिसमें चार ग्रामीण घायल हो गये. घटनाको लेकर आक्रोशितग्रामीणों ने हमला करने वाले युवक को पकड़ लिया और लाठी डंडे सेजमकर पिटाई करदी. जिससे उसकी मौत हो गयी.
हालांकि, अभी तकइसबातका खुलासानहीं हो सका है कि आखिर युवक ने ग्रामीणों ने हमला क्यों किया था. वहीं, जंदाहा के थानाध्यक्षकेमुताबिक युवक के हमले के बाद ग्रामीणआक्रोशित हो गया और लाठी डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.