17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ विद्यालयों को किया जायेगा पुरस्कृत : डीएम

हथुआ : महारानी मैरेज महल में जश्न ए आजादी कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसमें हथुआ अनुमंडल के सभी स्कूलों के हेडमास्टरों व वरीय शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने जिले को स्वच्छ, सुंदर व खुले में शौच […]

हथुआ : महारानी मैरेज महल में जश्न ए आजादी कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसमें हथुआ अनुमंडल के सभी स्कूलों के हेडमास्टरों व वरीय शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने जिले को स्वच्छ, सुंदर व खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए शिक्षकों को जागरूक किया. डीएम ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जिले को शौच मुक्त करना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि गोपाल मंदिर के नाम पर जिले का नामकरण हुआ. इस मंदिर के परिसर में उपस्थित सभी शिक्षक स्वच्छता को लेकर संकल्प लें कि घर-घर शौचालय बनाने एवं उसका उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे.

उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों के एक स्वच्छ विद्यालय को पुरस्कृत किया जायेगा. आगामी दो से लेकर 15 अगस्त तक विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन करना है. मंच का संचालन वेदांत मिश्र ने किया. मौके पर डीडीसी दयानंद मिश्र, एसडीओ अनिल कुमार रमण, बीडीओ रवि कुमार, जिला समन्वयक रंजय बैठा, राजू रंजन कुमार, जिला नोडल पदाधिकारी सुबरोतो, बीआरपी धर्मेंद्र सिंह, फारूख अंसारी, प्रभारी हेडमास्टर नरेंद्र मिश्र, रामप्रवेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

15 से पंचायतों में लगेगी स्वच्छता अदालत : आगामी 15 अगस्त से सभी पंचायतों में स्वच्छता अदालत लगेगी.सरकारी कर्मचारी पर स्वच्छता को लेकर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, जनप्रतिनिधियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. शौचालय निर्माण नहीं कराने वाले व खुले में शौच करने वालों पर पांच तरह के दंड लगाये जायेंगे. स्कूलों में भी स्वच्छता को लेकर बच्चों की दो कतार लगेगी. जिन बच्चों के घर शौचालय है, उनकी कतार अलग होगी. साथ ही उक्त बच्चों के नाम सुनहरे अक्षरों में लिखे जायेंगे. जिन बच्चों के घर शौचालय नहीं हैं, वे अपने अभिभावक के नाम से शौचालय बनाने के लिए पत्र लिखेंगे.
फुलवरिया : मांझा गोसाई पंचायत स्थित गणेश स्थान मांझा गांव के गणेश मंदिर के परिसर में बने मॉडल उप स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गुरुवार को सत्याग्रही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सुरेंद्र राय ने की. मुख्य अतिथि डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग सुबह शाम लोटा लेकर खुले में शौच के लिए जाते हैं. समझो मौत को दावत देने जा रहे हैं. खुले में शौच करने से हमारा वातावरण दूषित होता है. इसके कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं. इस सत्याग्रही स्वास्थ्य जांच शिविर में जो कार्ड का उपयोग किया जा रहा था, उसमें स्वच्छता आईकॉन आरती दीदी का फोटो लगाया गया था. उन्होंने कहा कि 0- 2 वर्ष तक के बच्चों के लिए स्वास्थ्य केयर लगाकर जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो मॉडल उप स्वास्थ्य केंद्र हैं. उन स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन एएनएम जाकर जांच करेंगी. खास तौर पर गर्भवती महिलाओं के लिए महीने के एक दिन डॉक्टर की टीम आकाश शिविर लगाकर जांच करेगी. डीएम ने कहा कि भोरे से पहले फुलविरया प्रखंड ओडीएफ घोषित हो, इसके लिए आप सभी को एक स्वर में शपथ लेना होगा. इसके बाद शिविर में मौजूद सभी लोगों ने शपथ ली. जिला पार्षद राजकुमार सिंह ने कहा कि हम सब अथक प्रयास कर रहे हैं कि हम अपना प्रखंड जल्द ओडीएफ घोषित करें. मौके सिविल सर्जन डॉ. एके चौधरी, शशि भूषण कुमार, विवेक तिवारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद नाजमी, बीडीओ कृष्णा राम, बीईओ भागीरथ प्रसाद साह, मुखिया दिनेश राम, दिलीप बैठा, हरिनंदन यादव, जेएसएस अरविंद कुमार ठाकुर, सेविका कुमारी पूनम, बीपीआरओ देवानंद सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें