17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन थियेटर में महिलाओं को बेहोश छोड़ फरार हो गये डॉक्टर

पटना से चार घंटे बाद पहुंचे चिकित्सक, दुबारा किया गया बेहोश, फिर हुआ ऑपरेशन चिकित्सक के खिलाफ होगी कार्रवाई, विभागीय पत्र जारी देसरी : बुधवार को देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर ढ़ाई बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब बंध्याकरण कराने के लिये पहुंची दो महिलाओं को बेहोश करने के बाद चिकित्सक अचानक ओटी […]

पटना से चार घंटे बाद पहुंचे चिकित्सक, दुबारा किया गया बेहोश, फिर हुआ ऑपरेशन

चिकित्सक के खिलाफ होगी कार्रवाई, विभागीय पत्र जारी
देसरी : बुधवार को देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर ढ़ाई बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब बंध्याकरण कराने के लिये पहुंची दो महिलाओं को बेहोश करने के बाद चिकित्सक अचानक ओटी कक्ष से निकलकर फरार हो गये. चिकित्सक के चले जाने की जानकारी मिलते ही दोनों मरीज के परिजन परेशान हो उठें. परिजनों ने घटना की सूचना पीएचसी प्रभारी को दी. पीएचसी प्रभारी ने मामले की जांच की तो पता चला कि चिकित्सक और पीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी को लेकर चिकित्सक बेहोश मरीज को छोड़कर चले गये.
मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रभारी चिकित्सक ने दूसरे चिकित्सक को बेहोश पड़ी महिलाओं का ऑपरेशन करने का आदेश दिया. जिस चिकित्सक को यह आदेश दिया गया, वे उस समय पटना में थे. पटना से देसरी पीएचसी पहुंचने में उन्हें लगभग चार घंटे का समय लग गया. चिकित्सक लगभग साढ़े छह बजे पीएचसी पहुंचे. इस दौरान दोनों महिला होश में आ चुकी थी. आनन-फानन में दोनों महिलाओं को दुबारा बेहोश कर ऑपरेशन किया गया.
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देसरी में बुधवार को एफआरएचएस संस्था के कर्मियों ने दो महिलाओं को बंध्याकरण कराने के लिए भर्ती कराया था. देसरी गांव निवासी देशराज की पत्नी विभा देवी और जहांगीरपुर शाम गांव निवासी राजीव राय की पत्नी पिंकी देवी के ऑपरेशन की पूरी तैयारी कर ली गयी थी. इसके लिये दोनों को ओटी कक्ष में ले जाकर बेहोश कर दिया गया था.
इसी बीच चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी किसी बात को लेकर आपस में उलझ गये. इसके बाद चिकित्सक अस्पताल छोड़कर चले गये. मरीज के परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के लिए बनाये गये पुर्जा पर ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक का नाम संजय कुमार लिखा हुआ है. इस तरह सरकारी अस्पताल में गरीब महिला के साथ इलाज में लापरवाही बरते जाने को लेकर मरीज के परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया है. लोगों ने जिलाधिकारी से देसरी पीएचसी की लचर व्यवस्था की जांच कराने की मांग की है.
क्या कहते हैं मरीज के परिजन
मरीजों को बेहोश करने के बाद ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच चिकित्सक करीब ढ़ाई बजे अस्पताल छोड़ कर चले गये. जिसकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को दी गयी. उन्होंने दूसरे चिकित्सक को ऑपरेशन करने का निर्देश दिया. दूसरे चिकित्सक जब तक पीएचसी देसरी पहुंचे, तब तक शाम साढ़े छह बज चुका था. देर होने के कारण दोनों बेहोश महिला को होश आ गया था. जिसे दुबारा बेहोश कर ऑपरेशन किया गया.
रेखा देवी, मरीज के परिजन
क्या कहते हैं पीएचसी प्रभारी
देसरी पीएचसी में बुधवार को एक एनजीओ के माध्यम से दो महिलाओं को ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था. एनजीओ के चिकित्सक को ही ऑपरेशन करना था. ऑपरेशन में लापरवाही बरती गयी है. संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है. साथ ही एनजीओ को काली सूची में डालने और आवश्यक कार्रवाई के लिए भी संबंधित विभाग को भी पत्र भेजा जा रहा है. पीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक से दोनों महिलाओं का ऑपरेशन कराया गया है. फिलवक्त दोनों मरीज स्वस्थ्य हैं.
डॉ अनिल कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी देसरी
क्या कहते हैं पदाधिकारी
देसरी पीएचसी में ऑपरेशन के लिये दो महिलाओं को बेहोश करने के बाद ऑपरेशन किये बिना चिकित्सक के चले जाने की जानकारी मिली है. इस सिलसिले में महिला के परिजनों अथवा अस्पताल प्रशासन ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन आने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष, देसरी
बाइक की डिक्की से उड़ाये 88 हजार रुपये
बिदुपुर. थाना के चकौसन बाजार स्थित बाइक गैरेज के सामने लगे शिक्षक की बाइक की डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने 88 हजार रुपये सहित अन्य कागजातों की चोरी कर ली. इस संबंध में महनार लावापुर नारायण निवासी सह मध्य विद्यालय देशराजपुर के शिक्षक विजेंद्र प्रसाद राय के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते 31 जुलाई को हाजीपुर बैंक से 88 हजार रुपये निकाल कर डिक्की में रखकर घर जा रहे थे. रास्ते में चकौसन बाजार के निकट गैरेज में रुक कर बाइक की चाबी बनाने को गैरेज में जाकर कहा. इसी बीच जब आया तो डिक्की टूटा पाया और उसमें रखा 88 हजार रुपये नकदी सहित अन्य कागजात गायब थे. इस संबंध में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
तीन आरोपित गिरफ्तार:गोरौल. बीती रात गोरौल पुलिस ने पोझा गांव से एक ही मामले के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि इन आरोपितों पर दो माह पूर्व दो बच्चे की मां के अपहरण करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पोझा गांव निवासी भगवान सिंह, जितेंद्र कुमार एवं कुंदन कुमार को पोझा गांव से ही छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है, जिसे हाजीपुर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें