27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाथन बुजुर्ग गांव से हार्डकोर नक्सली रवींद्र गिरफ्तार

हाजीपुर .उत्तर बिहार का हार्डकोर नक्सली रवींद्र सहनी को शनिवार की देर शाम पुलिस ने धर दबोचा. पकड़ा गया नक्सली 28 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग गांव में शहीद मेले की तैयारी में आया था. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर के एसएसबी कमांडेंट ऋतुराज, एसटीएफ की पुलिस […]

हाजीपुर .उत्तर बिहार का हार्डकोर नक्सली रवींद्र सहनी को शनिवार की देर शाम पुलिस ने धर दबोचा. पकड़ा गया नक्सली 28 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग गांव में शहीद मेले की तैयारी में आया था. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर के एसएसबी कमांडेंट ऋतुराज, एसटीएफ की पुलिस और वैशाली पुलिस के सहयोग से इसे गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली रवीन्द्र सहनी थाथन बुजुर्ग गांव में छुपा है वैशाली एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी. टीम सदर थाना क्षेत्र के थाथन गांव में सघन छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली रवींद्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ा गया हार्डकोर नक्सली वैशाली- मुजफ्पुरपुर सहित कई जिलो के ठेकेदार, चिमनी मालिक से लेवी मागने सहित कई नक्सली वारदातों में आरोपित रहा है.

इन नक्सली घटनाओं का रहा है आरोपित
– 28 अप्रैल 2006 को जंदाहा थाना और बैंक पर हमला
– 10 दिंसबर 2007 को पातेपुर थाना क्षेत्र के सुक्की गांव के मुखिया इंद्रमोहन सिंह उर्फ बिगुल सिंह पर हमला कर तीन लोगों की मौत
– 28 सिंतबर 2012 को पातेपुर के सुक्की पंचायत के उप प्रमुख उमेश सिंह और उसके पुत्र कुणाल भारती की गोली मार कर हत्या एवं केन बम से दरवाजे को उड़ाया गया था
क्या कहते हैं पदाधिकारी
लंबे समय से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली रवींद्र सहनी को गुप्त सूचना के आधार पर थाथन बुजुर्ग गांव से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ओम प्रकाश, सदर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें