गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई
बरामद शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बतायी गयी
सराय / भगवानपुर. मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के एनएच 22 के मन्सुरपुर गांव स्थित लाल कोठी लाइन होटल के समीप पुलिस ने देर रात छापेमारी कर तीन ट्रक पर लदे 13 सौ कार्टन विदेशी के साथ शराब के दो तस्करों को धर दबोचा. शराब की सभी बोतले पर सेल फॉर हरियाणा अंकित था. सराय थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी की मन्सुरपुर गांव के समीप शराब का एक बड़ा खेप लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया.
टीम ने पहले रैकी की. सूचना पक्की होते ही टीम मन्सुरपुर गांव स्थित लाल कोठी लाइन होटल के पास पहुंची. जहां पहले से राजस्थान नंबर की दो ट्रकें खड़ी थी. कुछ ही देर में राजस्थान नंबर की तीसरी गाड़ी पर लाइन होटल के समीप आकर रूक गयी. अचानक पुलिस की गाड़ी देख ट्रक का चालक और खलासी भागने लगे. जहां पुलिस ने एक ट्रक के चालक और खलासी को धर दबोचा, जबकि दो ट्रक का चालक और खलासी भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब ट्रकों की तलाशी ली तो दो ट्रक पर चार-चार सौ कार्टन एक ट्रक पर पांच सौ कार्टन विदेशी शराब छुपा कर लाये गये थे. तीनों ट्रक को जब्त कर सराय थाना लाया गया. बरामद शराब की कार्टन में रॉयल स्टैंग और इम्पीरियल ब्ल्यू की थी. जिस पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित था. बरामद शराब की कीमत लगभग एक करोड़ से उपर बतायी गयी. पुलिस पकड़े गये ट्रक के चालक और खलासी से पूछताछ कर रही है.