वरीयता में अनदेखी का लगाया आरोप
Advertisement
स्कूल का प्रभार सौंपने को ले विवाद बढ़ा
वरीयता में अनदेखी का लगाया आरोप जंदाहा : रंगराज कृष्ण माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, पोहियार में वरीय शिक्षक के रहते एक सोची समझी साजिश के तहत जूनियर शिक्षक को विद्यालय का प्रभारी एचएम का प्रभार सौंप दिया गया है. इस मामले में दर्जनों ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन जिला स्थापना प्रोग्राम पदाधिकारी को दी गयी […]
जंदाहा : रंगराज कृष्ण माध्यमिक प्लस टू विद्यालय, पोहियार में वरीय शिक्षक के रहते एक सोची समझी साजिश के तहत जूनियर शिक्षक को विद्यालय का प्रभारी एचएम का प्रभार सौंप दिया गया है. इस मामले में दर्जनों ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन जिला स्थापना प्रोग्राम पदाधिकारी को दी गयी है. बताया गया है कि तत्कालीन सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक कृपा शंकर राय द्वारा प्लस टू के नियोजित शिक्षक रत्नेश पटेल को विद्यालय का प्रभार सौंप दिया गया है, जबकि वरीयता क्रम के अनुसार विद्यालय का प्रभार वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद एजाज अहमद को दिया जाना चाहिए था. लेकिन एक साजिश के तहत मोहम्मद एजाज अहमद छुट्टी पर घर चले गये.
उसके बाद मैं मेडिकल छुट्टी में रहे. जब जूनियर शिक्षक रत्नेश पटेल को विद्यालय का प्रभार दे दिया गया, तब मोहम्मद एजाज अहमद विद्यालय में अपना योगदान दिया. यह सब यश यंत्र जूनियर शिक्षक को विद्यालय का प्रभार देने के लिए किया गया था, जबकि वरीयता क्रम में मोहम्मद एजाज अहमद के बाद सुधीर ठाकुर, अरुण कुमार, विनय पटेल उसके बाद रत्नेश पटेल तथा प्रियंका कुमारी क्रमवार विद्यालय में पदस्थापित हैं. बताया गया है कि नव पदस्थापित विद्यालय के प्रभारी रत्नेश पटेल द्वारा छात्र-छात्राओं से अवैध शुल्क वसूलते हैं, जिसमें शपथ पत्र का ₹30, घोषणा पत्र का ₹30, परिचय पत्र का ₹50, नामांकन शुल्क ₹300, रजिस्ट्रेशन शुल्क 285 रुपये सहित आरक्षित कोटि के छात्र छात्राओं से भी नामांकन शुल्क ₹300 लिए जाने का आरोप लगाया गया है, जबकि विद्यालय में कृषि योग भूमि साढ़े छह एकड़ है, जिसे प्रतिवर्ष डाक द्वारा लीज पर दी जाती थी. जिससे विद्यालय को प्रतिवर्ष ₹40,000 प्राप्त होता था, लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक के मनमानी पूर्वक रवैया के कारण विद्यालय की कृषि योग्य भूमि का डाक नहीं हो पाता है.
जिससे विद्यालय को सलाना ₹40,000 की क्षति हो रही है. वहीं ग्रामीणों ने बताया है कि प्रभारी द्वारा छात्र छात्राओं के अभिभावकों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं. इससे आम लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है तथा कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. ग्रामीणों द्वारा मांग की गयी है कि यथाशीघ्र जूनियर शिक्षक रत्नेश पटेल को विद्यालय के प्रभाव से हटाते हुए वरीय शिक्षक मोहम्मद एजाज अहमद को प्रभार दिलाया जाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement