30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में गड़बड़ी पर बच्चों का हंगामा

बुधवार को मध्याह्न भोजन से निकली थी हड्डी तब से विद्यालय के बच्चे नहीं कर रहे हैं भोजन लालगंज नगर : प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच पड़ोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब बच्चों के बीच पड़ोसे गये चोखा से तीन चार हड्डियों […]

बुधवार को मध्याह्न भोजन से निकली थी हड्डी

तब से विद्यालय के बच्चे नहीं कर रहे हैं भोजन

लालगंज नगर : प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच पड़ोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब बच्चों के बीच पड़ोसे गये चोखा से तीन चार हड्डियों का टुकड़ा वर्ग पांच के छात्र गौतम कुमार की थाली में मिला. इसपर बच्चे डर गये और इस बात की शिकायत जब शिक्षक से की, तो शिक्षक के द्वारा इस बात की साक्ष्य को छुपाने की कोशिश की गयी. जब इस बात की जानकारी अभिभावकों को होने पर हंगामा शुरू हो गया.

बताते चले कि यह मामला शाहदुल्लाहपुर पंचायत स्थित दलित बस्ती के वार्ड 12 की है, जहां ग्रामीण समेत महिलाओं की भारी भीड़ जुट गयी और हंगामा शुरू हो गया. आनन-फानन में बच्चों ने मध्याह्न भोजन का बहिष्कार कर बंद कर दिया. हालांकि हंगामे को देखकर शिक्षक ने वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया और हंगामा कर रहे ग्रामीण समेत बच्चों को शांत कराने की कोशिश की गयी़ लेकिन अभिभावकों का कहना है कि एमडीएम में इतना खर्च के बावजूद मध्याह्न भोजन की गुणवत्तापूर्ण में भारी लापरवाही बरती जाती है. इस बात को बच्चों ने भी स्वीकारा कि बुधवार को मध्याह्न भोजन में हड्डी मिलने के बाद मध्याह्न भोजन का बहिष्कार किया. जब तक जांच कर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम कोई बच्चे मध्याह्न भोजन नहीं करेंगे.

बुधवार से लेकर शुक्रवार तक जांच में सुस्ती पर संशय की स्थिति है. शुक्रवार को जब इस बात की पड़ताल की गयी, तो पाया गया कि बीते बुधवार को मध्याह्न में हड्डी पायी गयी थी. स्कूल के बच्चे ही नहीं, बल्कि रसोइये और शिक्षक ने भी बताया कि हड्डी जैसी कोई चीज पायी गयी है. जांचोपरांत ही मामले का खुलासा होगा़ मौके पर उपस्थित श्रीनाथ सिंह, सोनू सिंह, रितेश कुमार, चंदन कुमार, लक्ष्मण कुमार, नागेश्वरी देवी, रामसखी देवी, आशा देवी, सुशीला देवी एवं दलित बस्ती के सैकड़ों लोगों ने एकता फाउंडेशन का मध्याह्न का विरोध किया.

क्या कहते हैं लोग

जब सरकार के द्वारा बच्चों के बीच एमडीएम गुणवत्तापूर्ण नहीं आता, तो बच्चों के लिए यह संक्रमित भोजन है. इसका सारा श्रेय स्कूल के शिक्षक और एजेंसी को जाता है.

विनोद पासवान, स्थानीय निवासी

क्या कहती हैं रसोइया

बुधवार को हमने बच्चों को मध्याह्न भोजन पड़ोसा था. भोजन पड़ोसे जाने के थोड़ी देर बाद बच्चों ने दिखाया कि हड्डी के तीन-चार टुकड़े चोखे से निकला है.

करुणा कुमारी, रसोइया

क्या कहते हैं शिक्षक

मध्याह्न भोजन में चोखे से हड्डी की तरह ठोस पदार्थ निकला था. उसे हमलोगों ने निकाल कर लाया और ऊपर के लोगों की सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

प्रमोद कुमार, सहायक शिक्षक

क्या कहते हैं बच्चे

बुधवार को जब रसोइये के द्वारा मध्याह्न भोजन पड़ोसा गया, जिसमें दो तीन हड्डी के टुकड़े चोखा से निकला. इसकी जानकारी शिक्षक और अभिभावक को दिया.

गौतम कुमार, वर्ग 5

बुधवार को भोजन में हड्डी मिला था, तब से लेकर अब तक हमलोग मध्याह्न भोजन नहीं खा रहे हैं कि कहीं कुछ हो नहीं जाये. इसकी शिकायत करने पर भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

सविता कुमारी, वर्ग 5

बुधवार को हमलोगों ने हंगामा किया था. हमलोग काफी डर गये थे कि आखिर किस चीज की हड्डी है, जो चोखे में मिला है.

सृष्टि, वर्ग 3

मध्याह्न में हड्डी की खबर से सैंकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग व अभिभावक जुट गयी थी. देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गयी. सभी छात्र-छात्राएं मध्याह्न को फेंक दिया था.

निराशा, वर्ग 4

हमलोग बुधवार से मध्याह्न नहीं कर रहे हैं और न खायेंगे. जब तक इस घटना की जांच नहीं होगी या कोई पदाधिकारी नहीं आयेंगे, तब तब हमलोग भोजन नहीं करेंगे.

जुली, वर्ग 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें