Advertisement
प्राचार्य के घर लूटपाट मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार
सोनपुर : केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य के आवास से हथियार के बल पर दिन दहाड़े लूट मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपितों को पुलिस ने सोमवार जेल भेज दिया है. वहीं सोनपुर पुलिस ने जेल भेजे गये मानपुर निवासी आकाश कुमार, दहाउर राय, बरबट्टा निवासी शानू कुमार, रजिस्ट्री बाजार निवासी राजीव कुमार तथा वैशाली जिले के […]
सोनपुर : केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य के आवास से हथियार के बल पर दिन दहाड़े लूट मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपितों को पुलिस ने सोमवार जेल भेज दिया है.
वहीं सोनपुर पुलिस ने जेल भेजे गये मानपुर निवासी आकाश कुमार, दहाउर राय, बरबट्टा निवासी शानू कुमार, रजिस्ट्री बाजार निवासी राजीव कुमार तथा वैशाली जिले के चंद्रालय निवासी आलोक कुमार के विरुद्ध सोनपुर थाने में अवैध हथियार रखने का मामला 22 जुलाई को दर्ज किया गया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई तथा लूटे गये सामान की बरामदगी व अारोपितों की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन पुलिस की कार्यशैली ने सोनपुर के लोगों के समक्ष कई सवाल खड़े कर दिये है. गिरफ्तार किये गये राजीव कुमार सोनपुर थाने के जीप चालक का पुत्र है.
वहीं दिन के उजाले में सोनपुर पुलिस ने लूटे गये सामानों को बरबट्टा मध्य विद्यालय के पास एक मकान से गिरफ्तार किये गये आकाश कुमार के निशानदेही पर बरामद किया है. लोगों को यह समझ में ही नहीं आ रहा है कि आखिर सोनपुर पुलिस ने किन परिस्थितियों में राजीव कुमार का पता लाल महल कोठी बताया है, जबकि दिनांक 22 जुलाई को दर्ज प्राथमिकी में राजीव कुमार का पता रजिस्ट्री बाजार दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement