भगवानपुर. थाना क्षेत्र के मुर्गीया चौक के समीप से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कट्टा, जिंदा कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. भगवानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मुर्गीया चौक निवासी मो मुमताज का पुत्र मो मिराज है, उसे जेल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मुर्गीया चौक के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान चौक की तरफ से आ रहा युवक पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल को घुमाकर पीछे की ओर भागने लगा. युवक को भागते देख पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधी के पास से तलाशी के दौरान कमर के पास छिपा कर रखा एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जिस मोटरसाइकिल के साथ उसे गिरफ्तार किया गया, वह मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली.
दस लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार: हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के रामजीवन चौक स्थित एक घर पर छापेमारी कर दस लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को धरदबोचा. पकड़ा गया युवक विनोद पासवान नगर थाना क्षेत्र के रामजीवन चौक मुहल्ले का रहने वाला बताया गया.
करेंट लगने से युवक बेहोश
हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मुहल्ले में मंगलवार को घरेलू कार्य के दौरान एक व्यक्ति को बिजली का करेंट लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक पोखरा मुहल्ला निवासी राम प्रसाद सिंह का 35 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार सिंह है. जानकारी के अनुसार युवक घर की बिजली ठीक कर रहा था, इसी दौरान उसे करेंट लग गया.