हाजीपुर:बिहार के हाजीपुर में जंदाहा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की अहले सुबह उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक स्कॉर्पियों सड़क पर पलट गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्कॉर्पियो पलटने से उसमें सवार सात यात्री घायल हो गये. परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायलों में आरा के गड़हनी, कुरकुरी गांव निवासी छेतानी पांडेय, संजय मिश्रा, विरजन कुमार सिंह, बुदन सिंह, ब्रजेश सिंह, शेरु सिंह, राजनारायण सिंह शामिल है.
जानकारी के अनुसार आरा से शादी समारोह के अवसर पर तिलक चढ़ाने के लिए कई स्कॉर्पियों, बोलेरो एवं अन्य वाहनों से बेगूसराय जिला के चमथा गये थे. तिलक समारोह से सभी लोगों ने भाग लेकर अपने गांव आरा लौट रहे थे. इसी दौरान जंदाहा मुख्य मार्ग पर तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो अचानक पलट गयी. जिसमें स्कॉर्पियो सवार सात लोग घायल हो गया जिसमें दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गया.जबकि अन्य आंशिक रूप से घायल हुए है.
घटना की जानकारी मिलते ही तिलक समारोह से लौट रहे सभी लोगों ने अपने अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों के विषय में जानकारी ली. सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद सभी घायल अपने अपने घर के लिए रवाना हो गये.