Advertisement
देवघर से पूजा कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
मृतक मुजफ्फरपुर जिले के माधोपुर कपूर गांव का था रहने वाला नींद आने के कारण चालक के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा बोलेरो का चालक गंभीर रूप से घायल, रेफर लालगंज. देवघर से पूजा कर घर लौट रहे बोलेरो मालिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना लालगंज थाना क्षेत्र में लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग […]
मृतक मुजफ्फरपुर जिले के माधोपुर कपूर गांव का था रहने वाला
नींद आने के कारण चालक के नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
बोलेरो का चालक गंभीर रूप से घायल, रेफर
लालगंज. देवघर से पूजा कर घर लौट रहे बोलेरो मालिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना लालगंज थाना क्षेत्र में लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग पर मलंग चौक के समीप रविवार की अहले सुबह हुआ. मृतक अजीत कुमार(35) मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर कपूर गांव का रहने वाला था. इस हादसा में सराय थाना क्षेत्र के शंभूपुर कोआरी गांव निवासी सह बोलेरो का चालक राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने घायल चालक को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास के लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को अजीत कुमार लालगंज के अपने दोस्तों के साथ अपने बोलेरो से बाबाधाम देवघर गया था. वहां पूजा-अर्चना करने के बाद शनिवार की देर रात में लालगंज पहुंचा था.
सभी दोस्तों को उनके घर पर छोड़ने के बाद वह चालक के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान लालगंज-फकुली मार्ग पर मलंग चौक के समीप चालक की आंख लग गयी. जब तक चालक संभल पाया तब तक बोलेरो सड़क किनारे स्थित यूकिलिप्टस के पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गये.
तार का पेड़ काटने के दौरान गिरने से एक जख्मी
सहदेई बुजुर्ग. सहदेई ओपी क्षेत्र के बलुअर में तार का पेड़ काटने के दौरान उसपर से गिर कर एक व्यक्ति जख्मी हो गया. लोगों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए पीएचसी सहदेई में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसके गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया.
जख्मी व्यक्ति नयागांव पश्चमी के चंदेश्वर पासवान के पुत्र मुकेश पासवान था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा तार का पेड़ कटवाया जा रहा था. इस दौरान घटना घटी.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
मलंग चौक पर रविवार की अहले सुबह हुई घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि उनलोगों को टक्कर की जोरदार आवाज सुनायी दी. किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना जताते हुए जब सड़क पर आये तो देखा कि एक बोलेरो पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त पड़ा है.
उसके परखच्चे उड़े हुए है. बोलेरो के अंदर से कराहने की आवाज सुन कर हमलोग गाड़ी के पास गये. घायल चालक को बाहर निकाला गया. बोलेरो के अंदर एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. जिसकी श्वास रुक गयी थी. इसके बाद उनलोगों ने तत्काल घटना की जानकारी लालगंज पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही लालगंज के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायल को लालगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद काफी मशक्कत से मृतक का शव गाड़ी से बाहर निकाला गया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
थाना क्षेत्र में लालगंज-फकुली मार्ग पर मलंग चौक से उत्तर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पहचान दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो के मालिक के रुप में की गयी है. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घायल चालक का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना दिये जाने पर घायल चालक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये हैं. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दिनेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष, लालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement