अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Advertisement
आपराधिक मामलों के निबटारे में मुजफ्फरपुर आगे: डीजीपी
अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक हाजीपुर : लंबित आपराधिक मामलों के निबटारे में मुजफ्फरपुर जिला आगे है. राज्य के विभिन्न जिलों के संदर्भ में अपराध से संबंधित फीड बैक लेकर समीक्षा बैठक करने यहां पहुंचा हूं. तिरहुत प्रक्षेत्र के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के क्रम […]
हाजीपुर : लंबित आपराधिक मामलों के निबटारे में मुजफ्फरपुर जिला आगे है. राज्य के विभिन्न जिलों के संदर्भ में अपराध से संबंधित फीड बैक लेकर समीक्षा बैठक करने यहां पहुंचा हूं. तिरहुत प्रक्षेत्र के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के क्रम में अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर गहन चर्चा की गयी है. राज्य के जिलों में तेजी के साथ पुलिस आपराधिक मामलों के निष्पादन में जुटी है. ये बातें राज्य के पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने बुधवार को समीक्षा बैठक संपन्न होने के बाद वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से कही. बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के सभाकक्ष में हुआ.
मीडियाकर्मियों के पूछे जाने पर पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा कि राज्य की सड़कों पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या को पूर्णत:समाप्त करने के लिए लोगों में जागरूकता का होना बेहद जरुरी है. साथ ही यह भी कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाना बिल्कुल ठिक नहीं है. वहीं मुजफ्फरपुर जिले के एसएसपी विवेक कुमार,जिन्हें निलंबित किया गया है,उनके संबंध में पूछे जाने पर कहा कि विशेष निगरानी इकाई स्वतंत्र रूप से एसएसपी कुमार से जुड़े मामलों की जांच कर रही है. आवश्यकता हुई तो एसएसपी की गिरफ्तारी भी हो सकती है. एसएसपी के संदर्भ में कहा कि उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है. इसके अलावा नक्सल गतिविधियों में हाल में कमी आने की बात भी डीजीपी ने कही. मौके पर आईजी सुनील कुमार, सीआईडी के एडीजी मुख्यालय विनय कुमार, डीआईजी अनिल कुमार के साथ-साथ एसपी राकेश कुमार के अलावा मुजफ्फरपुर,सीतामढ़ी और शिवहर के एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
जनप्रतिनिधियों से भी की मुलाकात
राज्य के पुलिस महानिदेशक ने समीक्षा बैठक के संपन्न होने के बाद विभिन्न शिकायतों को लेकर पहुंचे उनसे मिलने पहुंचे जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. डीजीपी से मुलाकात के क्रम में पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर ग्राम कचहरियों को प्रावधानिक अधिकार दिलाने की गुहार लगायी. नोटिस के तामिले के लिए संबंधित ग्राम कचहरी में चौकीदार प्रतिनियुक्त कराने सहित अन्य मांग ज्ञापन के जरिये की गयी़
उधर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश यादव ने भी डीजीपी से मिलकर अपनी बातें रखी. इनके अलावा युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल, नगर पर्षद की उपसभापति रमा निषाद, समाजसेवी मंटू पटेल, जदयू नगर अध्यक्ष चौधरी आप्तमान अभय, कांग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष ईं चुन्नु, अजय कुशवाहा, अजय सिंह, अवधेश राम और राजद नेता नागेंद्र राय सहित अन्य ने भी डीजीपी से मिलकर अपनी बात उनके समक्ष रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement