18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जौहरी बाजार का हाल,बदबू से लोग परेशान

हाजीपुर : शहर के जौहरी बाजार के समीप रेलवे लाइन के किनारे जहां प्रतिदिन कचरे फेंके जाने से वहां कचरे ोका अंबार लगा है. साथ ही उक्त अंबार में आग लगने से वहां धुआं भी उठ रहा है. सड़ांध बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं. एक ओर लोग चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से […]

हाजीपुर : शहर के जौहरी बाजार के समीप रेलवे लाइन के किनारे जहां प्रतिदिन कचरे फेंके जाने से वहां कचरे ोका अंबार लगा है. साथ ही उक्त अंबार में आग लगने से वहां धुआं भी उठ रहा है. सड़ांध बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं. एक ओर लोग चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ कचरे के अंबार से निकल रहे दुर्गंध ने भी लोगों को काफी परेशान कर रखा है. शहर के विभिन्न गली, सड़क, मोहल्लों से प्रतिदिन छोटे बड़े वाहनों से कचरे को उठाकर रेलवे लाइन किनारे खाली जगह पर फेंका जा रहा है. मालूम हो कि बीते बरसात के मौसम में कचरे के अंबार से उठ रहे दुर्गंध से लोग परेशान हुए थे,

लेकिन समस्या का उसके बाद भी निदान नहीं हो सका. गर्मी का मौसम आते ही उक्त कचरे के अंबार से दुर्गंध उठना शुरू हो गया है, जिसके कारण लोग परेशान हैं. बीते दिनों कचरे के ढ़ेर में आग लग जाने से धुंआ उठने से आसपास के निवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. मालूम हो कि वह स्थान शहर के सीता चौक को जौहरी बाजार मुख्य मार्ग से जोड़ती है.

उक्त मार्ग पर बागमली, आशियाना कॉलोनी, तंगौल, खाताजंगी, सीता चौक समेत कई मोहल्ले है. सैकड़ों लोगों का आवागमन उसी मार्ग से होता है. दुर्गंध के कारण उक्त मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. स्थानीय लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा बैठक कर संबंधित विभाग को समस्या के समाधान के लिए आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक संबंधित विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की जा सकी है. स्थानीय लोगों व दुकानदारों का कहना है कि कचरे के अंबार से उठ रहे धुएं से आसपास के निवासी समेत दर्जनों दुकानदार भयभीत हैं .

कि कहीं धुआं आग का रूप न धारण कर ले. दर्जनों दुकानदारों का कहना है कि उन्हें धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी होती रहती है. वहीं वर्षा के मौसम में कचरे से निकलकर गंदा पानी सड़क पर जमा होने से उक्त मार्ग पर आवागमन में भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है.
जहानाबाद
सबजज पर हमला मामले में मामा-भांजा हुए गिरफ्तार
कपड़े की दुकान में बेची जा रही थी शराब, दो गिरफ्तार
17 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
शहर के दो मोहल्लों में छापेमारी के दौरान पुलिस को मिली सफलता
जब धू-धू कर जल उठी अस्पताल में खड़ी जीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें