21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

नकद समेत कई लूट के सामान बरामद सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही लूटपाट करते थे हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के बीएसएनएल गोलंबर के समीप लूटपाट करने वाले स्कॉर्पियों सवार तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस को इनके पास से कई अवैध हथियार, लूट की कई सामान सहित 88 हजार दो सौ […]

नकद समेत कई लूट के सामान बरामद

सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही लूटपाट करते थे
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के बीएसएनएल गोलंबर के समीप लूटपाट करने वाले स्कॉर्पियों सवार तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस को इनके पास से कई अवैध हथियार, लूट की कई सामान सहित 88 हजार दो सौ रुपये नकद भी बरामद किया गया है. पकड़े गये अपराधियों में राहुल कुमार दरभंगा जिला के सागर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गांव का रहने वाला है.
दूसरा रवींद्र कुमार और कुणाल कुमार सदर थाना क्षेत्र के दग्घी गांव का रहने वाला बताया गया. प्रेसवार्ता के दौरान वैशाली एसपी राकेश कुमार ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सदर थाना क्षेत्र के बीएसएनएल गोलंबर के समीप कुछ लोग अपराध की योजना बनाने के लिए जुटे हैं. सूचना मिलते ही एएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में सदर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर, सदर थाना के अवर निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, दिलीप कुमार, राम बाबु , नगर थाना के आरिज एहकाम, सहित पुलिस बल को शामिल किया गया.
टीम ने बीएसएनएल गोलंबर के समीप सघन वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों को पकड़ा गया. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से एक देशी पिस्टल, एक देशी सिक्सर, एक देशी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस , 12 मोबाईल, एक लैपटैप, चार पर्स, 88 हजार दो सौ रूपये नगद सहित विदेशी शराब की एक बोतल बरामद किया गया. मौके पर ही पुलिस ने स्कॉर्पियों को जब्त कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर सदर थाना लाया गया.
एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों से जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो इन लोगों ने लूटपाट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है. ये लोग देर रात स्कॉर्पियों से सवार हो कर रामाशीष चौक से बीएसएनएल गोलंबर के बीच में ही लोगों को अपना शिकार बनाने थे. गाड़ी में बैठ कार उसके साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. खास कर ये लोग सोमवार, बुधवार और शु्क्रवार की ही लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. बरामद की गयी स्कॉर्पियों गाड़ी कुणाल कुमार की है, वह खुद की गाड़ी चलाता भी था. जबकि राहुल कुमार और रवींद्र कुमार लोगों को गाड़ी में बैठा कर मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था.
क्या कहते हैं एसपी
बीएसएनएल गोलंबर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान लूटपाट करने वाले स्कॉर्पियों सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान इनके पास से अवैध हथियार, लूट की कई सामान सहित 88 हजार दो सौ रूपये भी बरामद किया गया हैं.
राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें