हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से शुक्रवार को तस्करी के लिए लाया जा रहा 17 किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया युवक दुर्गा प्रसाद छपरा जिला के रहने वाला बताया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन से भाड़ी मात्रा में तस्करी के लिए गांजा ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
चेकिंग के दौरान प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर एक युवक के बैंग से 13 पैकेटों में छिपा कर ले जाया जा रहा गांजा बरामद किया गया. पुलिस को उसके पास से एक अंबाला का एक टिकट भी बरामद किया. पुलिस ने बरामद गांजे को जब्त कर युवक को अपने साथ गिरफ्तार कर जीआरपी थाना लेकर आयी. बरामद किया गया गांजा का वजन कुल वजन 17 किलोग्राम बताया गया. जिसकी कीमत लगभग एक लाख बीस हजार रूपये बतायी जा रही है. पूछताछ के दौरान पकड़ा गया युवक ने बताया कि छपरा जेल में लक्की नाम के एक युवक से जान पहचान हुई थी.