28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में संसाधन की कमी से जूझ रहा अग्निशमन विभाग

एक माह के अंदर 15 से अधिक अगलगी की हुईं घटनाएं हाजीपुर : जिले में हर साल अगलगी की घटनाओं में जान – माल का भारी नुकसान होता है. गर्मी का मौसम आते ही अगलगी की घटनाएं होने लगती हैं. इस बार भी आग का कहर जारी है. बीते एक माह के अंदर 15 से […]

एक माह के अंदर 15 से अधिक अगलगी की हुईं घटनाएं

हाजीपुर : जिले में हर साल अगलगी की घटनाओं में जान – माल का भारी नुकसान होता है. गर्मी का मौसम आते ही अगलगी की घटनाएं होने लगती हैं. इस बार भी आग का कहर जारी है. बीते एक माह के अंदर 15 से अधिक अगलगी की घटनाएं हो चुकी है.अचानक उठती आग की लपटों में देखते ही देखते सबकुछ स्वाहा हो जा रहा है. समय पर अग्निशामक वाहन के नहीं पहुंच पाने और विलंब होने का नतीजा है कि अग्निशमन विभाग की टीम को अक्सर राख से उठते धुएं को ही बुझा कर संतोष करना पड़ता है.
साधनहीनता के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल
अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए जिले में अग्निशमन विभाग के पास न पर्याप्त मात्रा में वाहन हैं और न फायरमैन. ऐसे में आग लगने पर त्वरित कार्रवाई में मुश्किल खड़ी होती है.
जिले के आधे से अधिक थाना क्षेत्रों में छोटे अग्निशामक वाहन भी उपलब्ध नहीं हैं. जिले के 16 प्रखंड, 288 ग्राम पंचायत, दो नगर पर्षद और दो नगर पंचायत क्षेत्रों की आबादी के लिए सदर समेत तीनों अनुमंडल में एक – एक अग्निशमन केंद्र हैं. इन केंद्रों पर न सिर्फ अग्निशामक वाहन बल्कि स्टाफ की भी कमी है.
स्थानीय पुलिस लाइन स्थित जिला अग्निशमन केंद्र में फिलहाल चार दमकल हैं, जिनमें तीन बड़े और एक छोटा वाहन है.वहीं महुआ और महनार अनुमंडल केंद्र में मात्र दो – दो वाहन हैं.
वाटर मिक्स्ड टेक्नोलॉजी वाहन नहीं हैं थानों में
अगलगी की स्थिति में फौरी तौर पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जिले में थाना स्तर पर वाटर मिक्स्ड टेक्नोलॉजी अग्निशामक वाहन उपलब्ध कराये गये हैं. एक तो यह छोटा वाहन सभी थानों पर उपलब्ध नहीं है, जहां है वहां के लिए भी यह कारगर साबित नहीं हो रहा. वाटर मिक्स्ड अग्निशामक वाहन में मात्र 300 लीटर पानी और 50 लीटर फोम मिला होता है. अगलगी की स्थिति में इससे प्राथमिक कार्रवाई में कुछ सहायता मिलती है. खासकर तैलीय पदार्थ से लगने वाली आग को बुझाने में.
लेकिन गांवों में जिस प्रचंड वेग से आग की लपटें उठती है, उसमें इस वाहन से कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है. जिले के लालगंज, वैशाली,भगवानपुर, जुड़ावनपुर, राघोपुर, रुस्तमपुर व बिदुपुर थाने पर इस तरह के एक – एक वाहन उपलब्ध कराये गये हैं. बाकी थानों पर यह भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें