अपराधियों ने पिस्टल के बल पर घटना को दिया अंजाम
Advertisement
डीलर के साथ मारपीट कर 19 हजार रुपये लूटे
अपराधियों ने पिस्टल के बल पर घटना को दिया अंजाम सदर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज गंभीर हालत में डीलर को सदर अस्पताल में इलाज के लिए किया भर्ती हाजीपुर : हाजीपुर – छपरा मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो सवार तीन अपराधियों ने एक डीलर का अपहरण कर कुछ दूर ले जाकर उसके […]
सदर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
गंभीर हालत में डीलर को सदर अस्पताल में इलाज के लिए किया भर्ती
हाजीपुर : हाजीपुर – छपरा मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो सवार तीन अपराधियों ने एक डीलर का अपहरण कर कुछ दूर ले जाकर उसके साथ मारपीट कर उसके पास से 19 हजार रुपये, सोने की चेन और अंगूठी लूट कर एक सूनसान जगह पर डीलर को घायल अवस्था में फेंक कर फरार हो गये. जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर घायल डीलर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. घायल 35 वर्षीय रविशंकर कुमार, जो सारण जिले के दिघवाड़ा निवासी रंजीत कुमार का पुत्र बताया जाता है. इस संबंध में डीलर ने सदर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पीड़ित डीलर ने बताया है कि बुधवार की देर रात घर लौटने के लिए वह सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक पर गाड़ी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच स्कार्पियो सवार तीन युवकों ने गाड़ी रोककर उससे पूछा कि छपरा की ओर जाने का रास्ता कौन सा है. इसपर डीलर ने कहा कि रास्ता एक दम सीधा है, साथ ही डीलर ने स्कॉर्पियो सवार युवकों से यह भी कहा कि उसे भी छपरा की ओर दिघवाड़ा तक जाना है. इसी बात पर सभी बदमाशों ने उसे झांसा देकर स्कॉर्पियो पर चढ़ा लिया. न्यू गंडक पुल के रास्ते सभी स्कॉर्पियो और उस डीलर को लेकर चल पड़े. बीच पुल मार्ग पर पहुंचने के बाद उसमें से एक बदमाश ने डीलर के सिर पर पिस्टल तान दी और 19 हजार रुपये नकद लूट लिये़ उसके बाद डीलर के पास से एक सोने की चेन, एक अंगूठी, पहचान पत्र और एटीएम कार्ड भी जबरन ले लिया.
साथ ही बदमाशों ने डीलर से एटीएम का पिन नंबर भी जानना चाहा. लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में पीड़ित डीलर ने बताया कि जब पिन नंबर भूल जाने की बात उसने बदमाशों को बतायी, तो बदमाशों ने रंज होकर उसे सोनपुर थाने के शिकारपुर गांव के समीप गड्ढे में घायलावस्था में फेंक दिया और स्कॉर्पियो पर सवार होकर फरार हो गये. हालांकि पुलिस ने मामले में पूछे जाने पर फिलहाल कुछ भी बताने से इन्कार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement