हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली के पास गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक तेज रफ्तार की ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना में ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गया.जिसमें दो घायलों को परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.अन्य ऑटो सवार यात्रियों को हल्की चोटे लगी जिसके कारण स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज करा कर घर चले गये.
घायलों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी स्व.गंगा पंडित का पुत्र 75 वर्षीय धर्मनाथ पंडित तथा समस्तीपुर जिला के पुसा विरौली गांव निवासी राजाराम पंडित का पुत्र 35 वर्षीय सुरेश पंडित शामिल है.हालांकि सुरेश पंडित को अंदरुनी चोटे लगी जिसमें हाथ टूट गया.दोनों घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.जानकारी के अनुसार भगावनपुर चौक से ऑटो सवारी को लेकर सराय के लिये रवाना हुया इसी दौरान एनएच 22 स्थित बिठौली के पास एक तेज रफ्तार की ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया जिससे ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गया,जिसमें कई यात्रियों को आंशिक चोटे लगी है.