घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से हुआ फरार
Advertisement
हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल
घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से हुआ फरार हरसेर गांव के समीप शव रखकर एनएच किया जाम मुआवजा मिलने के बाद शांत हुए आक्रोशित परिजन गोरौल : मंगलवार की अहले सुबह गोरौल थाना क्षेत्र के हरसेर गांव के समीप एक अनियंत्रित बस की टक्कर में एक दंपति घायल हो गये. एनएच-77 पर हुई. […]
हरसेर गांव के समीप शव रखकर एनएच किया जाम
मुआवजा मिलने के बाद शांत हुए आक्रोशित परिजन
गोरौल : मंगलवार की अहले सुबह गोरौल थाना क्षेत्र के हरसेर गांव के समीप एक अनियंत्रित बस की टक्कर में एक दंपति घायल हो गये. एनएच-77 पर हुई. इस घटना में पति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक विश्वनाथ मांझी (50) हरसेर गांव का रहने वाला था. घायल विपत्ती देवी को इलाज के लिए गोरौल पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच पर रख जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. जाम के कारण इस मार्ग पर जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही गोरौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
मृतक के परिजन मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में मुआवजा की राशि मिलने के बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए. इसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में गोरौल थाने में अज्ञात बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह विश्वनाथ मांझी अपनी पत्नी के साथ घर के सामने एनएच के किनारे बैठा हुआ था. इसी दौरान एक बस का चालक ओवरटेकिंग के दौरान नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे बैठे दंपति को टक्कर मार दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से निकल भागा. इधर परिजन और आसपास के लोग वहां जुट गये. परिजन घायल दंपति को अस्पताल ले जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर ही रहे थे कि अधिक रक्तश्राव के कारण विश्वनाथ की मौके पर मौत हो गयी. इसके बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल विपत्ती को गोरौल पीएचसी पहुंचाया गया.
इधर विश्वनाथ की मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोग वहां जुट गये. घटना के विरोध में शव को एनएच पर रख दिया और वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. एनएच जाम की सूचना मिलते ही गोरौल के अवर निरीक्षक सखीचंद्र गुप्ता के नेतृत्व में अजय कुमार पुलिस बलों के साथ जाम स्थल के समीप पहुंचे. पुलिस पदाधिकारी जाम कर रहे लोगों को अपने स्तर से समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग घटनास्थल पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये गये. इसके बाद लोग शांत हुए. इस दौरान लगभग दो घंटे तक इस मार्ग पर जाम लगा रहा और वाहनों का परिचालन ठप रहा .
दंपति के लिए मंगल बना अमंगल: गोरौल थाना क्षेत्र के हरसेर गांव निवासी विपत्ती देवी के लिए मंगल का दिन अमंगल बन गया. उसके पति विश्वनाथ मांझी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी है. मालूम हो कि बीते साल जुलाई माह में भी इस क्षेत्र के लोगों के लिए मंगल अमंगल बनकर टूटा था. एनएच-77 पर सराय बाजार के समीप सड़क हादसा में गोरौल थाना क्षेत्र के 11 लोगों की मौत हो गयी थी. यह घटना भी मंगलवार के दिन हुई थी. मृतकों में रसुलपुर कोरिगांव निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह, मो सत्तार, सकीला खातून, संजय कुमार सिंह और मंजु देवी, प्रेमराज गांव निवासी यशोमति देवी, राजमली देवी, विंदेश्वरी पंडित उर्फ जानकी पंडित, प्रमिला देवी और मछली देवी, लोदीपुर गांव निवासी लखिंद्र राय सहित 11 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गयी थी.
बोले पुलिस अधिकारी
थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी थी. आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने के बाद मुआवजा की राशि दी गयी. इसके बाद लोग शांत हुए. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष , गोरौल
पूर्व में हो चुकी हैं कई घटनाएं
1. 7 मार्च 2017: गोरौल थाना क्षेत्र के गंजहाटा के निकट सड़क दुर्घटना में अशोक राय की मौत हो गयी थी . इस घटना के बाद भी लोगों ने सड़क जाम किया था .
2. 13 जून 2017: गोरौल थाना क्षेत्र के गोढ़िया चौक के समीप सड़क दुर्घटना में कौशल्या देवी की मौत हो गयी थी.
3. 2 जुलाई 2017: गोरौल थाना क्षेत्र के गोढ़िया पुल के समीप स्काॅर्पियो की ठोकर से रुक्मणि देवी नामक महिला की मौत हो गयी थी.
4. 12 नवंबर 2017: सराय अफजल गांव में पिकअप वैन की ठोकर से जारंग गांव निवासी संजय राम और मुन्ना राम की मौत हुई थी.
5. 4 फरवरी 2018: गोरौल के हरसेर चौक के समीप ही बोलेरो की ठोकर से रसुलपुर कोरिगांव निवासी व पेशे से शिक्षक रतन कुमार की मौत हो गयी थी.
6. 25 फरवरी 2018: गोरौल थाना क्षेत्र में एनएच-77 पर तेज गति से जा रही वाहन से गिरकर धर्मशीला देवी की मौत हो गयी थी. फरवरी माह में ही सोंधो गांव में छह वर्षीय रितिक कुमार की मौत बोलेरो से धक्का लगने के कारण हो गयी थी.
इसके अलावा बीते साल गोरौल गांव निवासी लाली साह की बोलेरो की ठोकर से मौत हो गयी थी. दिसंबर माह में बाइक की ठोकर से पोझा गांव के समीप रसुलपुर कोरिगांव निवासी विकास कुमार की मौत हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement