स्थानीय लोगों ने चालक को बनाया बंधक , पुलिस को सौंपा
Advertisement
बेलगाम ट्रक ने परीक्षा देने स्कूल जा रहे छात्र को रौंदा
स्थानीय लोगों ने चालक को बनाया बंधक , पुलिस को सौंपा उग्र लोगों के हंगामे के दौरान पुलिस बनी रही मूकदर्शक बिदुपुर : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल चौक के समीप सोमवार को एक बेलगाम ट्रक ने स्कूल जा रहे एक छात्र को रौंद दिया. मृतक सूरज कुमार (16) बिदुपुर थाना […]
उग्र लोगों के हंगामे के दौरान पुलिस बनी रही मूकदर्शक
बिदुपुर : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल चौक के समीप सोमवार को एक बेलगाम ट्रक ने स्कूल जा रहे एक छात्र को रौंद दिया. मृतक सूरज कुमार (16) बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव के बिरेंद्र चौधरी का पुत्र था. यह घटना उस समय हुई जब छात्र सूरज कुमार अपनी साइकिल से पकौली स्थित जय गोविंद उच्च विद्यालय में परीक्षा देने जा रहा था. वह नवीं कक्षा का छात्र था. वह जैसे ही माइल चौक के समीप पहुंचा था कि हाजीपुर की ओर से आ रहे एक बेलगाम ट्रक उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया. इस घटना में छात्र की साइकिल चकनाचूर हो गयी. सूरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोग वहां जुट गये. लोगों ने भाग रहे ट्रक को जबरन रोका और चालक को पकड़कर एक घर में बंद कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अवर निरीक्षक गजेंद्र सिंह, सहायक अवर निरीक्षक विजय पासवान, प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
ट्रक से कुचलकर सूरज की मौत की जानकारी मिलते ही उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये. परिजनों ने घटना के विरोध में हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. इसी बीच कुछ ग्रामीण दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास पहुंच गये और ट्रक में तोड़-फोड़ करने लगे. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने ट्रक में आग लगाने का असफल प्रयास किया. इस दौरान वहां अराजकता की स्थिति बनी रही. स्थिति की नजाकत को देख पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही.
वाहनों की लगी लंबी कतारें
घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दिये जाने के कारण जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बड़े वाहनों के चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर जाम टूटने का इंतजार करने लगे. हालांकि हाजीपुर की ओर से जाने वाले बाइक व निजी वाहनों के चालक भैरोपुर व रजासन चौक से ही मुख्य मार्ग छोड़कर ग्रामीणों सड़कों से निकलते देखे गये. उधर महनार की ओर से आने वाली बाइक व निजी वाहनों के चालक बिदुपुर बाजार से स्टेशन रोड और खिलवत चौक से ग्रामीण सड़क से अपने गंतव्य स्थान के लिए निकले.
पुलिस ने बंधक चालक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया: घटना स्थल पर पहुंचते ही जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली की लोगों ने चालक को बंधक बनाये हुए हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पहले उस घर के पास पहुंचा जिस घर में चालक को बंद कर रखा गया था. पुलिस ने चालक को कोठरी से निकाला और उसे हिरासत में लेकर पुलिस सुरक्षा में सुरक्षित स्थान पर भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार चालक बिजन प्रसाद राय समस्तीपुर जिले के धमौन गांव निवासी राम सिंह राय का पुत्र है.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिखायी सक्रियता : घटना के बाद उग्र लोगों ने हंगामा करते हुए मौके पर खड़े ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा-बुझाकर ट्रक में आग लगाने से रोका. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया .
पुलिस व प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत: स्कूली छात्र की मौत की घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और लोग सड़क पर उतर गये. सड़क जाम कर लोग हंगामा करने लगे. स्थिति की नजाकत को भांप वहां पहुंचे बिदुपुर पुलिस ने घटनास्थल की स्थिति से बीडीओ को अवगत कराया. बीडीओ दुनिया लाल यादव आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने हंगामा कर रहे ग्रामीणों से बातचीत की और सरकार द्वारा मिलने वाले हर तरह की सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया. बीडीओ के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इसके बाद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई. इस दौरान इस मार्ग पर लगभग चार घंटे तक जाम रहा.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
थाना क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर एक स्कूली छात्र की मौत हुयी है . घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दिया था . ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाये गये चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है . दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है . इस सिलसिले में मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है .
रीतेश कुमार मंडल , थानाध्यक्ष , बिदुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement