हाजीपुर : महात्मा गांधी सेतु के जीर्णोद्धार कार्य में लगे एफकॉन कंपनी के एक कर्मी की शनिवार की देर शाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक शाहरुख खान (27) सराय थाना क्षेत्र का रहनेवाला था. वह कंपनी में स्टोर किपर था. घटना सेतु के पाया नंबर एक के समीप छौकिया गांव के समीप हुई. घटना की सूचना मिलते ही नगर और गंगा ब्रिज थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. दोनों थानों की पुलिस घटना की कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. शाहरुख खान की नाइट ड्यूटी थी.
वह बाइक से छौकिया गांव स्थित स्टोर रूम पर जा रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने उसे गोली मार दी. वह मौके पर बेहोश हो कर गिर गया. कुछ देर बाद नाइट ड्यूटी पर जा रहे कर्मी पवन कुमार की नजर सड़क किनारे बेहोश पड़े शाहरुख पर पड़ी. उसने इसकी जानकारी कंपनी के अन्य कर्मियों को फोन पर दी. सूचना मिलते अन्य सहकर्मी मौके पर पहुंचे. कंपनी की बोलेरो से घायल कर्मी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक के पेट में गोली के निशान पाये गये हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की हत्या कैसे हुई. गंगाब्रिज थानाध्यक्ष शाहनवाज खां ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस सेतु निर्माण एजेंसी कर्मी की हत्या की घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटनास्थल पर मृतक की बाइक मिली है.