28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट से लोगों को राहत की उम्मीदें

हाजीपुर : केंद्र सरकार की ओर से आज जारी होने वाले आम बजट से जिले के लोगों को खास उम्मीदें है. शिक्षाविदों, अधिवक्ताओं, कॉलेज शिक्षकों सहित अन्य लोगों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार की ओर से विशेष तोहफे मिलने की उन्हें उम्मीद है. नगरवासी सह प्रगतिशील बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष विमलेंदु प्रसाद शुक्ल, […]

हाजीपुर : केंद्र सरकार की ओर से आज जारी होने वाले आम बजट से जिले के लोगों को खास उम्मीदें है. शिक्षाविदों, अधिवक्ताओं, कॉलेज शिक्षकों सहित अन्य लोगों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार की ओर से विशेष तोहफे मिलने की उन्हें उम्मीद है. नगरवासी सह प्रगतिशील बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष विमलेंदु प्रसाद शुक्ल, एसएनएस कॉलेज के जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार, शिक्षाविद रंजीत कुमार शास्त्री और पूर्व शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह सहित अन्य ने बातचीत के क्रम में बताया कि केंद्र की मोदी सरकार से उन्हें इस बार के बजट में काफी उम्मीदें है. कुछ ने बताया कि चुनावी बजट है.

उक्त बजट से हर किसी को राहत मिलने की प्रबल संभावना है. कृषि, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में केंद्र सरकार की ओर से बेहतर घोषणाओं की उम्मीद लगाये सभी बैठे है.

कर दाताओं को राहत मिलने की उम्मीद है. किसानों के लिए भी बेहतर घोषणाओं की आशा की जा रही है. बजट को जनहितकारी बनाने की पूरी कोशिश किये जाने की संभावना दिख रही है.
विमलेंदु प्रसाद शुक्ल, अधिवक्ता सह जिलाध्यक्ष
बजट आमजनों की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा. इसकी पूरी संभावना जतायी जा रही है. हालांकि घोषणाओं के बाद ही बजट के प्रावधानों की समीक्षा करना उचित होगा.
डॉ. सत्येंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष, एसएनएस कॉलेज
प्रत्येक वर्ष बजट से लोग उम्मीद लगा बैठते है. इस बार भी काफी उम्मीद लोग लगाये बैठे है.
रंजीत कुमार शास्त्री, शिक्षाविद
बजट के प्रावधानों की घोषणाओं का पूर्वानुमान लगा पाना काफी कठिन है. लेकिन प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कुछ लोग राहत महसूस करेंगे.
सुरेश प्रसाद सिंह, पूर्व शिक्षक, दयालपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें