हाजीपुर : सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था सनद-सूत्रधार परिवार की ओर से आयोजित पांच दिवसीय राज्यस्तरीय मेगा अंत्याक्षरी प्रतियोगिता के चौथे दिन बालिकाओं ने प्रत्येक राउंड में अपनी प्रतिभा के दर्शन कराये. उनकी प्रतिभा को देख मौजूद लोग मुग्ध हो गये. आयोजकों ने बताया कि बालिकाओं ने सेमीफाइनल में अपनी प्रतिभा के बल पर जगह बना […]
हाजीपुर : सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था सनद-सूत्रधार परिवार की ओर से आयोजित पांच दिवसीय राज्यस्तरीय मेगा अंत्याक्षरी प्रतियोगिता के चौथे दिन बालिकाओं ने प्रत्येक राउंड में अपनी प्रतिभा के दर्शन कराये. उनकी प्रतिभा को देख मौजूद लोग मुग्ध हो गये. आयोजकों ने बताया कि बालिकाओं ने सेमीफाइनल में अपनी प्रतिभा के बल पर जगह बना ली है. मंच संचालन कर रहे रामबाबू रैंबो, संयुक्त सचिव नवनीत कुमार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रशांत सोनू ने बताया कि चौथे दिन की प्रतियोगिता के अवसर पर मंच से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया.
इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार, संयुक्त सचिव आलोक रंजन, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर सहित अन्य मौजूद रहे.
गीत-संगीत की हुई मोहक प्रस्तुति : राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के दौरान नगर भवन गीत व संगीत की मधुर आवाज से चौथे दिन गूंजता रहा. विभिन्न विधाओं के जानकार प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. आयोजकों ने बताया कि प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखा गया. गीतों की प्रस्तुति के दौरान विभिन्न प्रतिभागियों को अपनी सफलता के लिए एकाग्रचित होकर प्रस्तुति करते देखा गया. कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने भी प्रतिभागियों की जमकर प्रशंसा की.